जयपुर. राजस्थान वक्फ बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर खानू खान बुधवाली ने प्रदेश सहित देशवासियों को ईद-उल-जुहा की मुबारकबाद दी. साथ ही समाज के लोगों से अपील की है कि वह त्यौहार के दौरान कोविड-19 से बचने के लिए सरकारी गाइडलाइन का पालन करें.
ईद उल जुहा का संदेश देते हुए खानू खान बुधवाली ने कहा कि जिस तरह से रमजान और ईद-उल-फितर के मौके पर कौम की ओर से राज्य सरकार और भारत सरकार की गाइडलाइन का पालन किया गया था. उसी तरह से ईद उल जुहा पर भी सरकारी गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जाए. जिससे कोरोना के संक्रमण से बचा जा सके.
पढ़ेंः SOG और ACB के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण, संजय जैन का वॉयस सैंपल होगा रिकॉर्ड
उन्होंने कहा कि सरकारी गाइडलाइन के अनुसार ईद पर समाज के लोग घर पर ही नमाज अदा करें और अमन चैन और भाईचारे का पैगाम दे. कुर्बानी के दौरान सभी धर्मों के लोगों का भी ध्यान रखकर ईद मनाए. उन्होंने कहा कि खुदा का संदेश आम लोगों को देते हुए सरकारी गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करना है.
इस काम में प्रशासन की मदद करें. सरकारी गाइडलाइन की पालन करने से सरकार में भी कौम के प्रति एक अच्छा संदेश जाएगा. खानू खान बुधवाली ने कहा कि हिंदुस्तान गंगा जमुना तहजीब का संगम रहा है और इसे बनाए रखने के लिए हम सब को मिलकर काम करना है.
प्रदेश सहित पूरे प्रदेश में ईद उल जुहा का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. लोग एक दूसरों के घर जाकर गले लग कर ईद की मुबारकबाद भी देते हैं, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के कारण भीड़ एकत्रित करने पर पाबंदी लगी हुई है. साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालना करनी है. इसलिए ईद उल जुहा पर लोगों को अपने घरों में ही त्योहार मनाने और नमाज अदा करने की अपील की जा रही है.
पढ़ेंः . LIVE : सभी विधायक होंगे जैसलमेर शिफ्ट, मंत्री और सीएम के जाने की भी सूचना
बता दें कि कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए प्रदेश में धार्मिक स्थल बंद है, लोग वहां जाने पर पूरी तरह से पाबंदी है. हालांकि सरकार ने 1 सितंबर से धार्मिक स्थल खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं.