जयपुर. राजधानी में एक निर्माणाधीन इमारत की 5वीं मंजिल की दीवार गिर गई. धराशाई हुई दीवार का मलबा पास ही के एक कच्चे मकान पर जा गिरा. इस घटना में एक 13 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. मृतक बच्ची का नाम लक्ष्मी है, जो की घर मे खेल रही थी. वहीं घटना के बाद पहुंची ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है.
दरअसल पुराना रामगढ़ स्थित बस स्टैंड के पास ही एक बहुमंजिला भवन का निर्माण चल रहा था. तभी अचानक निर्माणधीन इमारत का मलबा भरभराकर गिर गया. मजदूर कुछ समझपाते तब तक पांचवी मंजली की एक दीवार पूरी तरह से धराशाई हो गई. वहीं क्षतिग्रस्त दीवार का मलबा पास ही के टीन सेट के एक कच्चे मकान पर जा गिरा. जिसके बाद मलबे के नीचे एक मासूम बच्ची दब गई.
पढ़ेंः राजस्थान हाईकोर्ट ने निम्स चेयरमैन तोमर को दुष्कर्म प्रकरण में दी राहत
जिसके बाद आनन-फानन में लक्ष्मी को बाहर निकाला गया और अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन दुःखत घटना ये रही हॉस्पिटल पहुंचते ही डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद बिल्डिंग संचालक मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि इमारत का मॉल के रूप में निर्माण किया जा रहा था.
जानकारी के अनुसार जिस मकान में दीवार गिरी वे मकान टीनसेतनुमा है और इमारत से सटा हुआ था. साथ ही जिस समय हादसा हुआ उस समय बाकी लोग घर से बाहर की तरफ थे. लेकिन बच्ची घर के भीतर ही थी. वो मलबे के नीचे दबने से उसकी अकाल मौत हो गई. वहीं ब्रह्मपुरी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.