जयपुर. राजस्थान में जुलाई 2020 में कांग्रेस पार्टी में हुए राजनीतिक उठापटक के बाद सभी प्रदेश जिला और ब्लॉक कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया था. हालांकि, राजस्थान कांग्रेस और अग्रिम संगठनों को तो अध्यक्ष पुराने अध्यक्षों को हटाते ही मिल गए थे. लेकिन आज पौने 2 साल से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी (Congress Strategy in Rajasthan) कांग्रेस पार्टी राजस्थान में केवल 42 प्रदेश पदाधिकारी और 13 जिला अध्यक्ष ही बना सकी है. अब भी राजस्थान का कांग्रेस कार्यकर्ता 29 बाकी बचे जिला अध्यक्ष और सभी 42 जिलों की कार्यकारिणी, 400 ब्लॉक अध्यक्ष और ब्लॉक कार्यकारिणी के साथ ही कांग्रेस पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठ और विभाग में नियुक्ति का इंतजार कर रहा है.
8000 से ज्यादा पदों पर होनी है नियुक्तियां : राजस्थान में अभी कांग्रेस संगठन के केवल 42 प्रदेश पदाधिकारी और 13 जिलाध्यक्ष हैं. इनके अलावा अभी राजस्थान कांग्रेस में करीब 8000 नेताओं को नियुक्तियां दिया जाना शेष है. इनमें 29 जिला अध्यक्ष और 42 जिला कार्यकारिणी, 400 ब्लॉक और सभी 400 ब्लॉक की कार्यकारिणी, विभिन्न प्रकोष्ठ और विभागों की प्रदेश और जिला कार्यकारिणी प्रमुख हैं. इनमें पदाधिकारियों की संख्या (Waiting for Appointments in Congress Organization) देखी जाए तो यह 8000 से भी कहीं ज्यादा होती है.
पढ़ें : Congress Chintan Shivir : तैयारियों का जायजा लेने माकन-वेणुगोपाल 4 अप्रैल को पहुंचेंगे उदयपुर
ये होंगी कम से कम नियुक्तियां :
- 29 जिला अध्यक्ष और 42 जिला कार्यकारिणी - हर जिले कार्यकरिणी में कम से कम 50 जिला पदाधिकारी होंगे. ऐसे में जिलों में करीब दो हजार पदाधिकारी बनेंगे.
- 400 ब्लॉक और ब्लॉक कार्यकारिणी - हर ब्लॉक में कम से कम 10 पदाधिकारियों की कार्यकारिणी बनेगी. ऐसे में करीब 4000 ब्लॉक पदाधिकारी बनेंगे.
- प्रकोष्ठ और विभागों की प्रदेश और जिला कार्यकारिणी- कांग्रेस में विभिन्न प्रकोष्ठ की जिला और प्रदेश कार्यकारिणी या बनेगी, जिनमें करीब 2000 नेता पदाधिकारी बनेंगे.
चिंतन शिविर के बाद उम्मीद जल्द मिलेंगे राजस्थान कांग्रेस को नियुक्तियां : राजस्थान में 13, 14 और 15 मई को पूरी कांग्रेस उदयपुर में मौजूद रहेगी. ऐसे में उदयपुर के चिंतन शिविर से निकलने वाले कांग्रेस के लिए अमृत में कुछ अमृत राजस्थान कांग्रेस के नेताओं के लिए भी होगा और कहा जा रहा है कि चिंतन शिविर के तुरंत बाद संगठन चुनाव में तेजी आएगी और राजस्थान में हजारों की संख्या में इंतजार कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संगठन में काम करने का मौका मिलेगा.