जयपुर. शुक्रवार को जयपुर में वाको इंडिया किक बॉक्सिंग फेडरेशन के चुनाव हुए. जहां फेडरेशन के सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित किए गए. इस मौके पर स्टेट किक बॉक्सिंग से जुड़े हुए सभी पदाधिकारी जयपुर पहुंचे. फेडरेशन के यह चुनाव रिटर्निंग ऑफिसर और रिटायर जस्टिस पी पी सिंह ने खेल अधिनियम के तहत करवाए.
इस मौके पर अध्यक्ष पद पर जयपुर के अनिल कल्याण का नाम घोषित किया गया, जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर वसीम अहमद और आनंद बालू सचिव पद पर संतोष मातारे समेत 15 पदों पर वाको इंडिया किक बॉक्सिंग फेडरेशन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया.
पढ़ें- राजे के गढ़ में ही मुरझाया 'कमल', लहराया 'हाथ'...गुटबाजी ने कर दिया सूपड़ा साफ
इस मौके पर रिटर्निंग ऑफिसर और रिटायर्ड जस्टिस पीपी सिंह ने कहा कि खुशी है कि बिना किसी मतभेद के नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है. पूरा चुनाव खेल अधिनियम के तहत करवाया गया है. वही वाको इंडिया किक बॉक्सिंग फेडरेशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल कल्याण ने बताया कि चुनाव में सभी पदों पर निर्विरोध पदाधिकारी चुने गए हैं. अब आगे हमारा प्रयास रहेगा कि इस खेल को गांव तक लेकर जाया जाए, ताकि अधिक से अधिक खिलाड़ी इस खेल से जुड़ सकें.