ETV Bharat / city

निकाय चुनाव 2020: 50 निकायों के 14 लाख से ज्यादा वोटर करेंगे 7249 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला, मतदान कल - Rajasthan news

राजस्थान में 50 नगर निकायों (Rajasthan Nikaya chunav 2020) में सदस्य पदों के लिए शुक्रवार को मतदान होगा. जिसमें 14 लाख से ज्यादा वोटर 7249 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. वहीं चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने कोविड-19 के गाइडलाइन की पालना के साथ वोटिंग करने की अपील की है.

राजस्थान निकाय चुनाव 2020, Rajasthan hindi news
राजस्थान में 50 निकाय चुनाव की वोटिंग कल
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 5:58 PM IST

जयपुर. प्रदेश के 12 जिलों की 50 नगर निकायों (Rajasthan body election 2020) (43 नगर पालिका और 7 नगर परिषद) में सदस्य पदों के लिए शुक्रवार को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने सभी मतदाताओं से कोविड के दिशा-निर्देशों की पालना के साथ मतदान करने की अपील की है.

आयुक्त पीएस मेहरा ने कहा कि राज्य में पिछले दिनों संपन्न हुए पंचायत, नगर निगम, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्यों के चुनाव में मतदाताओं ने पूरे जोश-उत्साह और कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के साथ सावधानीपूर्वक मतदान कर एक सजग नागरिक होने की भूमिका निभाई है. निकाय चुनाव में भी मतदाताओं से लोकतंत्र के इस उत्सव में सक्रिय भागीदारी की उम्मीद है.

उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें व औरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें. सभी मतदाता अपने घर से मास्क लगाकर मतदान के लिए जाएं. मतदान केंद्र में जाने से पहले हाथों को सैनिटाइज करें और मतदान के समय पंक्ति में खड़े रहने के दौरान चिन्हित गोलों पर खड़े रहकर या उचित दूरी बनाते हुए अपनी बारी का इंतजार करें.

यह भी पढ़ें. Panchayati Raj Election : जिला प्रमुख और पंचायत समिति प्रधान चुनाव, जोड़-तोड़ का गणित जारी, देखें LIVE अपडेट

साथ ही मतदान के दौरान सीनियर सिटीजन और दिव्यांगजनों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए. उन्होंने मतदाता, उम्मीदवार या उनके समर्थकों से मतदान केंद्र या आसपास भीड़ या समूह में खड़े नहीं रहने की भी अपील की.

  • निर्वाचन आयोग की ओर से सभी तैयारियां पूर्ण
  • सभी निकायों में मतदान 11 दिसंबर को सुबह 8 से 5 बजे तक होगा
  • 43 नगर पालिका और 7 नगर परिषदों के 1775 वार्डों के मतदाता कर सकेंगे मताधिकार का इस्तेमाल
  • 25 पर्यवेक्षकों की निगरानी में होंगे स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव
  • आयुक्त ने कोविड-19 के दिशा-निर्देशों की पालना के साथ की मतदान की अपील

14 लाख से ज्यादा मतदाता कर सकेंगे मतदान

चुनाव आयुक्त ने बताया कि 43 नगर पालिका (Rajasthan Nagar Palika Election 2020) और 7 नगर परिषदों के 1775 वार्डों के लिए 11 दिसंबर को मतदान होगा. उन्होंने बताया कि 2622 मतदान केंद्रों पर कुल 14 लाख 32 हजार 233 मतदाता हैं. जिनमें से 7 लाख 46 हजार 663 पुरुष, 6 लाख 85 हजार 542 महिला और 28 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. गौरतलब है कि सदस्य पद के लिए 7249 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

अध्यक्ष पद के लिए 20 को मतदान

मेहरा ने बताया कि अध्यक्ष के लिए 14 दिसंबर को लोक सूचना जारी होगी. नामांकन पत्र 15 दिसंबर अपराह्न 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे. उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की संवीक्षा की तिथि 16 दिसंबर को होगी, जबकि 17 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक अभ्यर्थिता वापिस ली जा सकेगी. चुनाव चिन्हों का आवंटन 17 दिसंबर को किया जाएगा.

यह भी पढ़ें. पंचायत चुनावः कांग्रेस पर प्रधान बनाने के लिए 1 करोड़ मांगने का आरोप, पार्टी छोड़ BJP में शामिल हुए दीपचंद राहड़

अध्यक्ष के लिए मतदान 20 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा, जबकि मतगणना मतदान समाप्ति के तुरंत बाद होगी. उन्होंने बताया कि इसी तरह उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचन 21 दिसंबर को होगा.

जयपुर. प्रदेश के 12 जिलों की 50 नगर निकायों (Rajasthan body election 2020) (43 नगर पालिका और 7 नगर परिषद) में सदस्य पदों के लिए शुक्रवार को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने सभी मतदाताओं से कोविड के दिशा-निर्देशों की पालना के साथ मतदान करने की अपील की है.

आयुक्त पीएस मेहरा ने कहा कि राज्य में पिछले दिनों संपन्न हुए पंचायत, नगर निगम, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्यों के चुनाव में मतदाताओं ने पूरे जोश-उत्साह और कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के साथ सावधानीपूर्वक मतदान कर एक सजग नागरिक होने की भूमिका निभाई है. निकाय चुनाव में भी मतदाताओं से लोकतंत्र के इस उत्सव में सक्रिय भागीदारी की उम्मीद है.

उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें व औरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें. सभी मतदाता अपने घर से मास्क लगाकर मतदान के लिए जाएं. मतदान केंद्र में जाने से पहले हाथों को सैनिटाइज करें और मतदान के समय पंक्ति में खड़े रहने के दौरान चिन्हित गोलों पर खड़े रहकर या उचित दूरी बनाते हुए अपनी बारी का इंतजार करें.

यह भी पढ़ें. Panchayati Raj Election : जिला प्रमुख और पंचायत समिति प्रधान चुनाव, जोड़-तोड़ का गणित जारी, देखें LIVE अपडेट

साथ ही मतदान के दौरान सीनियर सिटीजन और दिव्यांगजनों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए. उन्होंने मतदाता, उम्मीदवार या उनके समर्थकों से मतदान केंद्र या आसपास भीड़ या समूह में खड़े नहीं रहने की भी अपील की.

  • निर्वाचन आयोग की ओर से सभी तैयारियां पूर्ण
  • सभी निकायों में मतदान 11 दिसंबर को सुबह 8 से 5 बजे तक होगा
  • 43 नगर पालिका और 7 नगर परिषदों के 1775 वार्डों के मतदाता कर सकेंगे मताधिकार का इस्तेमाल
  • 25 पर्यवेक्षकों की निगरानी में होंगे स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव
  • आयुक्त ने कोविड-19 के दिशा-निर्देशों की पालना के साथ की मतदान की अपील

14 लाख से ज्यादा मतदाता कर सकेंगे मतदान

चुनाव आयुक्त ने बताया कि 43 नगर पालिका (Rajasthan Nagar Palika Election 2020) और 7 नगर परिषदों के 1775 वार्डों के लिए 11 दिसंबर को मतदान होगा. उन्होंने बताया कि 2622 मतदान केंद्रों पर कुल 14 लाख 32 हजार 233 मतदाता हैं. जिनमें से 7 लाख 46 हजार 663 पुरुष, 6 लाख 85 हजार 542 महिला और 28 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. गौरतलब है कि सदस्य पद के लिए 7249 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

अध्यक्ष पद के लिए 20 को मतदान

मेहरा ने बताया कि अध्यक्ष के लिए 14 दिसंबर को लोक सूचना जारी होगी. नामांकन पत्र 15 दिसंबर अपराह्न 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे. उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की संवीक्षा की तिथि 16 दिसंबर को होगी, जबकि 17 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक अभ्यर्थिता वापिस ली जा सकेगी. चुनाव चिन्हों का आवंटन 17 दिसंबर को किया जाएगा.

यह भी पढ़ें. पंचायत चुनावः कांग्रेस पर प्रधान बनाने के लिए 1 करोड़ मांगने का आरोप, पार्टी छोड़ BJP में शामिल हुए दीपचंद राहड़

अध्यक्ष के लिए मतदान 20 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा, जबकि मतगणना मतदान समाप्ति के तुरंत बाद होगी. उन्होंने बताया कि इसी तरह उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचन 21 दिसंबर को होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.