ETV Bharat / city

विश्व हिंदू परिषद का बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जयपुर में प्रदर्शन, राष्ट्रपति से लगाई हिंदुओं की सुरक्षा की गुहार

बांग्लादेश में हिंदुओं और मंदिरों पर हो रहे हमलो से रोष है. हमलों के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (VHP ) के कार्यकर्ता राजधानी जयपुर में सड़कों पर उतर आए. बांग्लादेश की शेख हसीना वाजेद सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. विश्व हिंदू परिषद कहना है कि मंदिरों में भगवान की मूर्तियों को खंडित किया जा रहा है. मोदी सरकार हमलों को तुरंत रोकने के लिए कदम उठाए.

जयपुर न्यूज , राजस्थान न्यूज
जयपुर में बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन
author img

By

Published : Oct 20, 2021, 2:54 PM IST

जयपुर. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने बांग्लादेश की शेख हसीना वाजेद सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार रोकने के लिए राष्ट्रपति से भी गुहार लगाई.



विश्व हिंदू परिषद के महानगर मंत्री कुलदीप पारीक ने कहा कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बांग्लादेश में हिंदुओं की बहन बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. मंदिरों में भगवान की मूर्तियों को खंडित किया जा रहा है. बलात्कार, हत्या, लूटपाट और आगजनी की घटनाएं हो रही हैं.

विश्व हिंदू परिषद का प्रदर्शन

तालिबान के सत्ता में आने पर हिंदुओं पर हमले हुए तेज

विश्व हिंदू परिषद का कहना है कि जब से अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हुआ है तब से ही अन्य पड़ोसी देशों में भी जिहादी आतंकियों के अत्याचार लगातार बढ़ रहे हैं. दुर्गा पूजा के दौरान पूरे बांग्लादेश में हिंसक घटनाएं हुई. हिंदुओं के 150 से ज्यादा दुर्गा पूजा पंडालों तहस नहस कर दिया गया.

पढ़ें- जमवारामगढ़ हत्याकांड : सांसद राज्यवर्द्धन सिंह सहित BJP नेता और सामाजिक संगठन धरने पर, भारी पुलिस बल तैनात

बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर, ढाकेश्वरी मंदिर, लामा हरि मंदिर, चांदपुर का श्री रामकृष्ण मिशन आश्रम, चोमुहानी का राम ठाकुर आश्रम, चौकबजार के करुणामई काली मंदिर, कुंडरीग्राम के सात अन्य मंदिरों में जिहादियों ने तोड़फोड़ की गई. बांग्लादेश में हिंदू परिवारों के घरों, दुकानों, धर्म स्थलों में हिंसा आगजनी व लूटपाट की घटनाएं आए दिन की जा रही हैं.

मोदी सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग

बजरंग दल के महानगर सुरक्षा प्रमुख सुमित खंडेलवाल ने कहा कि पीड़ित अल्पसंख्यक हिंदुओं को न्याय व सुरक्षा मिले. जानमाल के नुकसान के लिए उचित मुआवजा दिया जाए. दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए. इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाए. विश्व हिंदू परिषद के महानगर मंत्री कुलदीप पारीक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विश्व हिंदू परिषद ने मोदी सरकार से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है.

जयपुर. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने बांग्लादेश की शेख हसीना वाजेद सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार रोकने के लिए राष्ट्रपति से भी गुहार लगाई.



विश्व हिंदू परिषद के महानगर मंत्री कुलदीप पारीक ने कहा कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बांग्लादेश में हिंदुओं की बहन बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. मंदिरों में भगवान की मूर्तियों को खंडित किया जा रहा है. बलात्कार, हत्या, लूटपाट और आगजनी की घटनाएं हो रही हैं.

विश्व हिंदू परिषद का प्रदर्शन

तालिबान के सत्ता में आने पर हिंदुओं पर हमले हुए तेज

विश्व हिंदू परिषद का कहना है कि जब से अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हुआ है तब से ही अन्य पड़ोसी देशों में भी जिहादी आतंकियों के अत्याचार लगातार बढ़ रहे हैं. दुर्गा पूजा के दौरान पूरे बांग्लादेश में हिंसक घटनाएं हुई. हिंदुओं के 150 से ज्यादा दुर्गा पूजा पंडालों तहस नहस कर दिया गया.

पढ़ें- जमवारामगढ़ हत्याकांड : सांसद राज्यवर्द्धन सिंह सहित BJP नेता और सामाजिक संगठन धरने पर, भारी पुलिस बल तैनात

बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर, ढाकेश्वरी मंदिर, लामा हरि मंदिर, चांदपुर का श्री रामकृष्ण मिशन आश्रम, चोमुहानी का राम ठाकुर आश्रम, चौकबजार के करुणामई काली मंदिर, कुंडरीग्राम के सात अन्य मंदिरों में जिहादियों ने तोड़फोड़ की गई. बांग्लादेश में हिंदू परिवारों के घरों, दुकानों, धर्म स्थलों में हिंसा आगजनी व लूटपाट की घटनाएं आए दिन की जा रही हैं.

मोदी सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग

बजरंग दल के महानगर सुरक्षा प्रमुख सुमित खंडेलवाल ने कहा कि पीड़ित अल्पसंख्यक हिंदुओं को न्याय व सुरक्षा मिले. जानमाल के नुकसान के लिए उचित मुआवजा दिया जाए. दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए. इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाए. विश्व हिंदू परिषद के महानगर मंत्री कुलदीप पारीक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विश्व हिंदू परिषद ने मोदी सरकार से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.