जयपुर. कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती निकालने की मांग को लेकर डिग्रीधारी बेरोजगार युवा लंबे समय से सरकार से गुहार लगा रहे हैं. कोरोना काल से पहले भी इन बेरोजगारों ने कई बार आंदोलन किए और हर बार सरकार ने उन्हें आश्वासन दिया.
पढ़ेंः जीएसटी परिषद में कांग्रेस को नहीं किया शामिल, सीएम गहलोत ने केंद्र सरकार पर बोला हमला
अब कोरोना संकट के दौर में कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती निकालने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है, लेकिन धरना-प्रदर्शन की अनुमति नहीं होने के कारण बेरोजगार अपनी इस मांग को लेकर वर्चुअल धरना दे रहे हैं और चार दिन से सोशल मीडिया पर भी अपनी मांग को लेकर अभियान छेड़ा हुआ है.
अब सरकार को अल्टीमेटम देते हुए इन बेरोजगारों ने साफ शब्दों में कहा है कि या तो सरकार कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती निकालकर उन्हें रोजगार मुहैया करवाए वरना उनकी डिग्री वापस ले ले. अपनी मांग को लेकर अनूठे तरीके से आंदोलन कर रहे इन बेरोजगार युवाओं का कहना है की सरकार की हठधर्मिता का दोहरा नुकसान हो रहा है. एक तरफ कई डिग्रीधारी युवा बेरोजगार बैठे हैं और दूसरी तरफ सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षक नहीं होने से विद्यार्थियों की शिक्षा पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है.
आंदोलनकारी युवाओं ने सरकार को साफ शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि उनकी मांगों पर सरकार जल्द कोई कदम नहीं उठाती है और जल्द कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती नहीं निकाली जाती है तो कोरोना संकट खत्म होने के बाद वे अपने हक के लिए सड़क पर उतरेंगे और बड़ा आंदोलन करेंगे.