ETV Bharat / city

Guests Of Katrina Vicky Wedding: शाही शादी में शामिल होंगे Big B, अक्षय कुमार, शाहरुख और विराट कोहली! - Virat Kohli Anushka Sharma will attend Katvick Marriage

सितारों से सजी सितारों की शादी (Katrina Kaif And Vicky Kaushal Wedding) में बॉलीवुड जगत से लेकर खेल जगत के धुरंधर शामिल होंगे. प्री वेडिंग फंक्शन (Pre Wedding Function Of Katrina Vicky Wedding) का हिस्सा बनने के लिए 7 दिसंबर से ही मेहमान आने लगे थे. इस बीच खबर ये है कि 'The Day' पर Big B यानी अमिताभ बच्चन परिवार समेत शामिल होंगे. इनके अलावा खिलाड़ी अक्षय कुमार, क्रिकेटर विराट कोहली पत्नी अनुष्का संग महफिल की शान में इजाफा कर सकते हैं.

Katrina Kaif And Vicky Kaushal Wedding
शाही शादी के खास मेहमान
author img

By

Published : Dec 8, 2021, 12:57 PM IST

Updated : Dec 8, 2021, 2:00 PM IST

जयपुर: बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी 9 दिसंबर को होनी है. शादी में शामिल होने के लिए सेलिब्रिटीज के आने का सिलसिला जारी है. अभिनेता अमिताभ बच्चन अपने परिवार के साथ आज जयपुर एयरपोर्ट (Katrina Vicky Guest At Jaipur Airport) पहुंचेंगे. इसके साथ ही फिल्म एक्टर अक्षय कुमार, क्रिकेटर विराट कोहली, अभिनेत्री अनुष्का शर्मा समेत अन्य कई सेलिब्रिटीज जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेगी.

ये शख्सियतें जयपुर एयरपोर्ट से वाया सड़क सवाई माधोपुर चौथ का बरवाड़ा पहुंचेंगे. सिक्स सेंसज फोर्ट (Six Senses Fort Hotel) में शादी समारोह (Katrina Kaif And Vicky Kaushal Wedding) में शामिल होंगे. सभी सेलिब्रिटीज की दोपहर बाद जयपुर पहुंचने की संभावना है.

आज का प्रोग्राम

जानकारी के अनुसार विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी (Katrina Kaif And Vicky Kaushal Wedding) के Pre Wedding Functions जारी हैं. 7 को दुल्हन के हाथों में मेंहदी सजी तो आज हल्दी की रस्म हो रही है. हिन्दू रीति रिवाज अनुसार विवाह कार्यक्रम सम्पन्न होगा. रिवायत के मुताबिक ही भगवान गणपति को शादी के लिए आमंत्रित किए जाने की भी खबर है.

रात में आफ्टर पार्टी का प्रोग्राम है. आज भी कई बड़े सेलिब्रिटी शादी में शामिल होने चौथ का बरवाड़ा आ सकते हैं. आज आने वाले मेहमानों में शाहरुख खान, करण जौहर, रितिक रोशन, अनुष्का शर्मा, विराट कोहली (Virat Kohli Anushka Sharma will attend Katvick Marriage) और अक्षय कुमार के नाम शामिल हैं.

पढ़ेंः Katrina Vicky Wedding: होटल पहुंचे दोनों Stars, आज से शुरू होंगी रस्में

पढ़ेंःKatrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: काउंटडाउन शुरू, प्रशासनिक अमले ने Sangeet Ceremony को लेकर जुटाई जानकारीपढ़ें- Katrina Kaif and Vicky Kaushal wedding : पंजाबी सिंगर गुरदास मान ने जयपुर एयरपोर्ट पर गाया गीत- जीवे वे तेरी जोड़ी..

Hotel Taj में रुकेंगे अक्षय कुमार!

जानकार सूत्रों की माने तो सवाई माधोपुर के होटल ताज में अक्षय कुमार के रुकने की व्यवस्था की गई है. वहीं शाहरुख, विराट और रितिक के लिए होटल ओबेरॉय में बुकिंग की गई है. इस Royal Wedding में अंबानी परिवार भी शामिल हो सकता है. अंबानी परिवार के लिए ओबेरॉय होटल में 5 रूम रिजर्व किए गए हैं. हालांकि अभी तक अंबानी परिवार के लोग सवाई माधोपुर नहीं पहुंचे हैं.

9 दिसंबर को गठबंधन

9 दिसंबर को दोनों सितारों को एक बंधन में बांध दिया जाएगा. दोपहर सेहरा बंदी की रस्म के बाद कटरीना और विक्की सात फेरे लेंगे. इसके बाद डिनर और पूल पार्टी का आयोजन भी होगा। इस पार्टी में दोनों के फैमिली मेंबर्स के साथ शादी में शामिल होने आए सेलिब्रिटी भी हिस्सा लेंगे.

जयपुर: बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी 9 दिसंबर को होनी है. शादी में शामिल होने के लिए सेलिब्रिटीज के आने का सिलसिला जारी है. अभिनेता अमिताभ बच्चन अपने परिवार के साथ आज जयपुर एयरपोर्ट (Katrina Vicky Guest At Jaipur Airport) पहुंचेंगे. इसके साथ ही फिल्म एक्टर अक्षय कुमार, क्रिकेटर विराट कोहली, अभिनेत्री अनुष्का शर्मा समेत अन्य कई सेलिब्रिटीज जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेगी.

ये शख्सियतें जयपुर एयरपोर्ट से वाया सड़क सवाई माधोपुर चौथ का बरवाड़ा पहुंचेंगे. सिक्स सेंसज फोर्ट (Six Senses Fort Hotel) में शादी समारोह (Katrina Kaif And Vicky Kaushal Wedding) में शामिल होंगे. सभी सेलिब्रिटीज की दोपहर बाद जयपुर पहुंचने की संभावना है.

आज का प्रोग्राम

जानकारी के अनुसार विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी (Katrina Kaif And Vicky Kaushal Wedding) के Pre Wedding Functions जारी हैं. 7 को दुल्हन के हाथों में मेंहदी सजी तो आज हल्दी की रस्म हो रही है. हिन्दू रीति रिवाज अनुसार विवाह कार्यक्रम सम्पन्न होगा. रिवायत के मुताबिक ही भगवान गणपति को शादी के लिए आमंत्रित किए जाने की भी खबर है.

रात में आफ्टर पार्टी का प्रोग्राम है. आज भी कई बड़े सेलिब्रिटी शादी में शामिल होने चौथ का बरवाड़ा आ सकते हैं. आज आने वाले मेहमानों में शाहरुख खान, करण जौहर, रितिक रोशन, अनुष्का शर्मा, विराट कोहली (Virat Kohli Anushka Sharma will attend Katvick Marriage) और अक्षय कुमार के नाम शामिल हैं.

पढ़ेंः Katrina Vicky Wedding: होटल पहुंचे दोनों Stars, आज से शुरू होंगी रस्में

पढ़ेंःKatrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: काउंटडाउन शुरू, प्रशासनिक अमले ने Sangeet Ceremony को लेकर जुटाई जानकारीपढ़ें- Katrina Kaif and Vicky Kaushal wedding : पंजाबी सिंगर गुरदास मान ने जयपुर एयरपोर्ट पर गाया गीत- जीवे वे तेरी जोड़ी..

Hotel Taj में रुकेंगे अक्षय कुमार!

जानकार सूत्रों की माने तो सवाई माधोपुर के होटल ताज में अक्षय कुमार के रुकने की व्यवस्था की गई है. वहीं शाहरुख, विराट और रितिक के लिए होटल ओबेरॉय में बुकिंग की गई है. इस Royal Wedding में अंबानी परिवार भी शामिल हो सकता है. अंबानी परिवार के लिए ओबेरॉय होटल में 5 रूम रिजर्व किए गए हैं. हालांकि अभी तक अंबानी परिवार के लोग सवाई माधोपुर नहीं पहुंचे हैं.

9 दिसंबर को गठबंधन

9 दिसंबर को दोनों सितारों को एक बंधन में बांध दिया जाएगा. दोपहर सेहरा बंदी की रस्म के बाद कटरीना और विक्की सात फेरे लेंगे. इसके बाद डिनर और पूल पार्टी का आयोजन भी होगा। इस पार्टी में दोनों के फैमिली मेंबर्स के साथ शादी में शामिल होने आए सेलिब्रिटी भी हिस्सा लेंगे.

Last Updated : Dec 8, 2021, 2:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.