जयपुर. कोरोना महामारी के इस दौर में आम लोगों की मदद के लिए अब समाज और इससे जुड़े संगठन भी आगे आने लगे हैं. महामारी में ऑक्सीजन की कमी झेल रहे रोगियों को राहत देने के लिए अब विप्र सेना आगे आई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने विप्र सेना की ओर से जरूरतमंदों के लिए निशुल्क उपलब्ध कराए गए 120 सिलेंडर की गाड़ी को चौमूं पहुंचकर रवाना किया.
पूनिया ने कहा कि महामारी के इस संकट से उबरने के लिए सरकारें और संस्थाएं अपने तरण से सहयोग कर रही है. ऐसे में काफी लोग व्यक्तिगत और सामाजिक तौर पर भी जरूरतमंदों की भोजन, राशन और दवाइयों की मदद कर रहे हैं.
सतीश पूनिया ने कहा कि विप्र सेना ने इस महामारी में ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराए हैं. इनके द्वारा उपलब्ध कराए ऑक्सीजन सिलेंडर्स से लोगों को जीवन देने का काम होगा. पूनिया ने कहा कि अमित खंडेला की टीम जो सूरत से इतनी बड़ी संख्या में सिलेंडर एकत्रित करके लाए, जिनसे शेखावाटी के लोगों को संजीवनी देने का काम होगा.
राजस्थान देश में अव्वल
राजस्थान कोविड-19 की वैक्सीन की कमी के बावजूद एक मई से राज्य कोटे से 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग में किये जा रहे वैक्सीनेशन में आज देश भर में अव्वल स्थान पर पंहुच गया है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ.रघु शर्मा ने बताया कि राजस्थान में शनिवार को 1 लाख 40 हजार 207 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. इसमें 1 लाख 3 हजार 793 वैक्सीन 18 से 44 साल के युवाओं को लगाई गई. प्रदेश में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के वैक्सीनेशन की कुल संख्या 7 लाख 24 हजार 570 पहुंच गई.