जयपुर. दौसा के महुआ में पुजारी शंभू शर्मा की मौत के मामले में जयपुर के सिविल लाइंस फाटक पर चल रहे भाजपा के विरोध प्रदर्शन को विप्र सेना ने भी अपना समर्थन दिया है. हालांकि विप्र सेना पदाधिकारियों ने यह साफ कर दिया कि वो ना भाजपा के साथ है ना कांग्रेस के साथ बल्कि वे ब्राह्मण समाज के साथ हैं और प्रदेश सरकार को ब्राह्मण समाज की मांग पूरी करनी चाहिए.
पढ़ें: दौसा : पुजारी शंभूलाल शर्मा की मौत का मामला, ब्राह्मण समाज ने की 50 लाख और सरकारी नौकरी की मांग
विप्र समाज के सुनील तिवारी के नेतृत्व में कई पदाधिकारी हाथों में विप्र सेना का झंडा लिए सिविल लाइंस फाटक पहुंचे और कहा कि पुजारी की लाश पर राजनीति नहीं करना चाहिए और जो राजनीति करेगा उसे ब्राह्मण समाज नहीं छोड़ेगा फिर वो चाहे कांग्रेस हो या फिर भाजपा. तिवारी ने कहा की प्रदेश में मंदिर माफी की जमीनों पर लगातार अतिक्रमण हो रहे हैं. जिसके चलते पुजारियों की भूमाफिया हत्या भी कर रहे हैं.
उन्होंने कहा प्रदेश सरकार को इस संबंध में ठोस कानून बनाना चाहिए और मंदिर माफी की जमीनों से अतिक्रमण भी हटाना चाहिए. तिवारी ने कहा यदि सरकार नहीं सुनेगी तो फिर ब्राह्मण समाज राजस्थान भर में आंदोलन तेज करेगा.
ब्राह्मण समाज ने की 50 लाख और सरकारी नौकरी की मांग
गुरुवार को ब्राह्मण समाज के दर्जनों पदाधिकारियों ने दौसा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मृतक पुजारी के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. साथ ही मामले में मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपए और सरकारी नौकरी देने की भी मांग की.