जयपुर. पिछले काफी दिनों से चल रहे किसान आंदोलन में किसान नेता राकेश टिकैत द्वारा दिए गए भड़काऊ बयान से ब्राह्मण समाज में गहरा रोष है. राकेश टिकैत ने ब्राह्मण समाज को लेकर विवादित बयान दे दिया था.
राकेश टिकैत के बयान के बाद विप्र सेना ने राकेश टिकैत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. विप्र सेना ने टिकैत को हिसाब-किताब देकर उसकी राशि चेक द्वारा उन्हें भेजी है. वहीं देश के अलग-अलग राज्यों से भी ऐसे कई चेक और भेजे जाएंगे. विप्र सेना के कार्यकर्ताओं का कहना है कि राकेश टिकैत का बयान विवादित है.
इस मौके पर विप्र सेना के राष्ट्रीय प्रमुख सुनील तिवाड़ी ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन केवल एक जाति-बिरादरी का संगठन नहीं है. इसमें सब किसान शामिल हैं, लेकिन राकेश टिकैत ने ब्राह्मण समाज को टारगेट किया है जो निंदनीय है. ऐसे में अगर भारतीय किसान यूनियन राकेश टिकैत को बर्खास्त नहीं करेगी तो उनके खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.
किसान आंदोलन अपडेट...
केंद्र और किसान यूनियनों के बीच एक और दौर की बातचीत से ठीक एक दिन पहले, कांग्रेस पार्टी ने भाजपा पर आरोप लगाया है. कांग्रेस ने कहा कि तीन कृषि कानूनों को लागू करना भाजपा सरकार की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को समाप्त करने की साजिश है. पार्टी ने मांग की कि यदि केंद्र किसानों को एमएसपी के बारे में आश्वस्त करना चाहता है, तो उसे कानून में यह जोड़ना चाहिए और उन्हें संसद से पारित कराना चाहिए.