ETV Bharat / city

जेल में 'खेल' पार्ट- 2 : VIP बैरक...तंबाकू, मोबाइल, बीड़ी बंडल जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं इस जेल में, इस वायरल चिट्ठी ने खोली पोल.... - drug in jodhpur central jail

जेल के 'खेल' के पार्ट वन में आपने देखा कि कैसे देश की दूसरी सबसे सुरक्षित माने जानी वाली जोधपुर सेंट्रल जेल में ड्रग्स का गंदा खेल चल रहा है. जिसका एक वायरल वीडियो भी आपको दिखाया गया था.

VIDEO viral, jail me khel, जेल में खेल, inmates of Jodhpur Central Jail, Jodhpur Central Jail, jodhpur jail viral videos,
author img

By

Published : Oct 16, 2019, 11:57 PM IST

जयपुर. जेल के 'खेल' के पार्ट वन में आपने देखा कि कैसे देश की दूसरी सबसे सुरक्षित माने जानी वाली जोधपुर सेंट्रल जेल में ड्रग्स का गंदा खेल चल रहा है. जिसका एक वायरल वीडियो भी आपको दिखाया गया था.

अब जेल में 'खेल' के पार्ट-2 में हम आप देखिए कैसे जेल के अंदर कैदी जेल के अंदर मौज काटते हैं, धड़ल्ले से मोबाइल का प्रयोग करते हैं और ड्रग्स से लेकर हर चीज की कितनी कीमत कैदियों को चुकानी पड़ती है, यह हम नहीं कह रहे...यह कह रही है एक कैदी की वायरल हुई चिट्ठी और वीडियो.

जेल में वीआईपी बैरक, तंबाकू, मोबाइल जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं

जी हां, जेल में भी VIP बैरक जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं, लेकिन इसके लिए कैदी को अच्छी खासी रकम चुकानी होती है. आपको बता दें कि जोधपुर जेल के एक कैदी आजाद सिंह की लिखी एक चिट्ठी वायरल हुई है. जिसमें उसने जेल में होने वाली सारी गतिविधियों का खुलासा किया है. आप खुद ही पढ़ लिजिए की चिट्ठी में क्या लिखा है.

  • वार्ड संख्या एक में जो भी नए कैदी आते हैं उनको सभी सुविधाएं जैसे मोबाईल फोन, VIP बैरक, नशीले पदार्थ जैसी वस्तुएं उपलब्ध कराई जाती हैं.
  • कारागृह में राजस्थान सरकार एवं जेल प्रशासन द्वारा तय किए मेन्यू में से 50 फीसदी चीजें बंदियों को नहीं दी जाती.
  • राशन ठेकेदार से मेन्यू से ज्यादा सामान मंगवाकर जेल के बंदियों को ब्लैक में बेचता है.

यह भी पढ़ें : जेल में 'खेल' पार्ट- 1 : जोधपुर जेल में कैदियों को सजा या 'मजा'...खुलेआम उड़ाते हैं स्मैक के धुएं के छल्ले...

यही नहीं, जेल में बिकने वाले हर सामान के रेट का जिक्र भी इस वायरल चिट्ठी में किया गया है. आपको बताते हैं चिट्ठी में लिखे सामान का रेट..

  • कारागृह में बंदी में बीड़ी बंडल 2000 रुपए और जर्दा पुड़ी 1000 रुपए में जगदीश प्रसाद पूनियां द्वारा बिक रही है.
  • जेल में तेल की कीमत 250 रुपए किलो, मिर्ची पाउडर की कीमत 500 रुपए किलो, धनिया पाउडर की कीमत 500 रुपए किलो, चाय पत्ति की कीमत 600 रुपए किलो और शक्कर 100 रुपए किलो की कीमत से बिक रहा है.

इन सभी चीजों के लिए पैसे ऑनलाइन पेटिएम के जरिए खाते में पहुंचाए जाते हैं. वायरल चिट्ठी में ये भी बताया गया है कि ये पेमेंट जेलर जगदीश पूनिया के खाते में जाती है.

यह भी पढे़ं : हंगामे के बाद शरीफ खान के शव को किया गया सुपुर्द-ए-खाक, परिवार को 11.50 लाख की सहायता

तो देखा आपने कैसे सलाखों के पीछे सजा काट रहे इन हार्डकोर अपराधियों तक मौज मस्ती का ये सामान पहुंचता है. जेल के अंदर जारी ये खेल अब बाहर आ चुका है. यही वजह है कि अधिकारी सकते में हैं और आनन-फानन में एक जांच कमेटी गठित की गई है.

जेल में खेल के पार्ट-2 में आपने देखा कि जेल के अंदर ये तमाम चीजें कितने में बिकती हैं, अब पार्ट-3 में आपको एक और वायरल वीडियो दिखाएंगे. जिसमे होगी जेल के अंदर की एक और कहानी और क्या कहना है जेलर जगदीश पूनिया का खुद पर लगे आरोपों को लेकर.

जयपुर. जेल के 'खेल' के पार्ट वन में आपने देखा कि कैसे देश की दूसरी सबसे सुरक्षित माने जानी वाली जोधपुर सेंट्रल जेल में ड्रग्स का गंदा खेल चल रहा है. जिसका एक वायरल वीडियो भी आपको दिखाया गया था.

अब जेल में 'खेल' के पार्ट-2 में हम आप देखिए कैसे जेल के अंदर कैदी जेल के अंदर मौज काटते हैं, धड़ल्ले से मोबाइल का प्रयोग करते हैं और ड्रग्स से लेकर हर चीज की कितनी कीमत कैदियों को चुकानी पड़ती है, यह हम नहीं कह रहे...यह कह रही है एक कैदी की वायरल हुई चिट्ठी और वीडियो.

जेल में वीआईपी बैरक, तंबाकू, मोबाइल जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं

जी हां, जेल में भी VIP बैरक जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं, लेकिन इसके लिए कैदी को अच्छी खासी रकम चुकानी होती है. आपको बता दें कि जोधपुर जेल के एक कैदी आजाद सिंह की लिखी एक चिट्ठी वायरल हुई है. जिसमें उसने जेल में होने वाली सारी गतिविधियों का खुलासा किया है. आप खुद ही पढ़ लिजिए की चिट्ठी में क्या लिखा है.

  • वार्ड संख्या एक में जो भी नए कैदी आते हैं उनको सभी सुविधाएं जैसे मोबाईल फोन, VIP बैरक, नशीले पदार्थ जैसी वस्तुएं उपलब्ध कराई जाती हैं.
  • कारागृह में राजस्थान सरकार एवं जेल प्रशासन द्वारा तय किए मेन्यू में से 50 फीसदी चीजें बंदियों को नहीं दी जाती.
  • राशन ठेकेदार से मेन्यू से ज्यादा सामान मंगवाकर जेल के बंदियों को ब्लैक में बेचता है.

यह भी पढ़ें : जेल में 'खेल' पार्ट- 1 : जोधपुर जेल में कैदियों को सजा या 'मजा'...खुलेआम उड़ाते हैं स्मैक के धुएं के छल्ले...

यही नहीं, जेल में बिकने वाले हर सामान के रेट का जिक्र भी इस वायरल चिट्ठी में किया गया है. आपको बताते हैं चिट्ठी में लिखे सामान का रेट..

  • कारागृह में बंदी में बीड़ी बंडल 2000 रुपए और जर्दा पुड़ी 1000 रुपए में जगदीश प्रसाद पूनियां द्वारा बिक रही है.
  • जेल में तेल की कीमत 250 रुपए किलो, मिर्ची पाउडर की कीमत 500 रुपए किलो, धनिया पाउडर की कीमत 500 रुपए किलो, चाय पत्ति की कीमत 600 रुपए किलो और शक्कर 100 रुपए किलो की कीमत से बिक रहा है.

इन सभी चीजों के लिए पैसे ऑनलाइन पेटिएम के जरिए खाते में पहुंचाए जाते हैं. वायरल चिट्ठी में ये भी बताया गया है कि ये पेमेंट जेलर जगदीश पूनिया के खाते में जाती है.

यह भी पढे़ं : हंगामे के बाद शरीफ खान के शव को किया गया सुपुर्द-ए-खाक, परिवार को 11.50 लाख की सहायता

तो देखा आपने कैसे सलाखों के पीछे सजा काट रहे इन हार्डकोर अपराधियों तक मौज मस्ती का ये सामान पहुंचता है. जेल के अंदर जारी ये खेल अब बाहर आ चुका है. यही वजह है कि अधिकारी सकते में हैं और आनन-फानन में एक जांच कमेटी गठित की गई है.

जेल में खेल के पार्ट-2 में आपने देखा कि जेल के अंदर ये तमाम चीजें कितने में बिकती हैं, अब पार्ट-3 में आपको एक और वायरल वीडियो दिखाएंगे. जिसमे होगी जेल के अंदर की एक और कहानी और क्या कहना है जेलर जगदीश पूनिया का खुद पर लगे आरोपों को लेकर.

Intro:ptc


Body:ptc


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.