झालावाड़. विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ ने शनिवार को शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए ध्यानाकर्षण रैली निकाली और विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. ऐसे में मिनी सचिवालय में प्रदर्शन करते हुए 1 विद्यार्थी मित्र ने लंबे संघर्ष के बावजूद भी सरकार द्वारा मांगे नहीं मानने पर निराश होकर आत्महत्या करने की चेतावनी दे डाली.
पढ़े- जम्मू-कश्मीर: गवर्नर सत्यपाल मलिक बोले- शांति बनाए रखें और अफवाहों पर ध्यान न दें
हालात ऐसे कि आज ही अपनी जान दे दूं
विद्यार्थी मित्र गंगाराम मेघवाल ने कहा कि मैं बीपीएल परिवार से आता हूं. पिछले 3 महीने से बेरोजगार घूम रहा हूं. खाने के लिए रोटी का इंतजाम भी नहीं हो पा रहा है. पिछली सरकार ने हमें जो रोजगार दे रखा था वो भी गहलोत सरकार ने आते ही हमसे छीन लिया और आगे भी उनकी कोई मंशा नहीं है. ऐसे में मन कर रहा है कि आज ही अपनी जान दे दूं.
पढ़े- ACB ने असिस्टेंट कमिश्नर को लाखों रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार
मेघवाल ने कहा कि हमें सरकार ने अस्थाई रोजगार दे रखा था. लेकिन, अब स्थाई रोजगार तो दूर सरकार ने हमसे वो भी छीन लिया. प्रदेश में अनेक संविदा कर्मी काम कर रहे हैं लेकिन सरकार विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ के साथ ही भेदभाव कर रही है.