ETV Bharat / city

उपचुनाव राजस्थान : प्रदेश की 4 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर पड़ेगा निकाय चुनाव परिणाम का असर..पढ़ें पूरी रिपोर्ट - Rajasthan Assembly by-election 2021

राजस्थान में इस बार चार विधानसभाओं के पांच निकाय ऐसे भी थे जहां विधायकों के निधन के चलते उपचुनाव होना है. ऐसे में इन चुनाव को विधानसभा उपचुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा था.

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2021,  निकाय चुनाव का उपचुनाव पर असर,  Body Election Results Rajasthan 2021,  Rajasthan Municipal Election Results,  Rajasthan Assembly by-election 2021,  Body election impact on by-election
निकाय चुनाव क्या साबित होंगे उपचुनाव का सेमीफाइनल
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 6:49 PM IST

जयपुर. राजस्थान के निकाय चुनाव परिणाम का असर उन चार विधानसभा सीटों पर पड़ने वाला है जहां उपचुनाव होने हैं. निकाय चुनाव में सहाड़ा में जहां भाजपा ने कांग्रेस पर जीत हासिल की वहीं राजसमंद को कांग्रेस ने भाजपा से छीन लिया. वहीं भिंडर में निर्दलीयों को जनता ने बहुमत दिया है. सुजानगढ़ में भी निर्दलीयों के सहारे ही बोर्ड बनने के आसार हैं.

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2021,  निकाय चुनाव का उपचुनाव पर असर,  Body Election Results Rajasthan 2021,  Rajasthan Municipal Election Results,  Rajasthan Assembly by-election 2021,  Body election impact on by-election
निकाय चुनाव क्या साबित होंगे उपचुनाव का सेमीफाइनल

राजस्थान में इस बार चार विधानसभाओं के पांच निकाय ऐसे भी थे जहां विधायकों के निधन के चलते उपचुनाव होना है. ऐसे में इन चुनाव को विधानसभा उपचुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा था. इनमें से सुजानगढ़ की दोनों नगर पालिकाओं में किसी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. वहां निर्दलीयों के सहारे ही निकाय बनेंगे. सहाड़ा में भाजपा ने जीत दर्ज की है. इसी तरह भिंडर में जनता ने निर्दलीयों को पूर्ण बहुमत दिया है. राजसमंद में कांग्रेस पार्टी ने यह सेमीफाइनल जीता है.

पढ़ें-राजस्थान निकाय चुनाव की ​अग्नि परीक्षा में कितना खरा उतरे कांग्रेस विधायक ? जानें हर एक क्षेत्र का परिणाम

इन तीन कांग्रेस विधायकों का हुआ निधन

1.मास्टर भंवरलाल मेघवाल - पूर्व मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल की विधानसभा सीट सुजानगढ़ में सुजानगढ़ नगर नगर परिषद और बिदासर नगर पालिका में चुनाव है. मास्टर भंवर लाल मेघवाल का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. ऐसे में कांग्रेस पार्टी के लिए यह उप चुनाव का सेमीफाइनल रहा.

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2021,  निकाय चुनाव का उपचुनाव पर असर,  Body Election Results Rajasthan 2021,  Rajasthan Municipal Election Results,  Rajasthan Assembly by-election 2021,  Body election impact on by-election
मास्टर भंवरलाल मेघवाल सुजानगढ़ सीट से थे विधायक

सुजानगढ़ नगर परिषद- इसमें कुल 60 वार्ड हैं. इनमें से सर्वाधिक 28 वाट कांग्रेस पार्टी ने जीते हैं. तो भाजपा के खाते में 19 वार्ड गए हैं. सुजानगढ़ नगर परिषद में भी 13 निर्दलीय ही तय करेंगे की बोर्ड किसका बनेगा.

बिदासर नगर पालिका- बिदासर नगर पालिका में कुल 35 वार्ड हैं. इनमें से सर्वाधिक 16 वार्ड में भाजपा ने जीत दर्ज की है. तो वहीं कांग्रेस पार्टी को 13 वार्ड में ही जीत मिली है. ऐसे में 6 वार्डों से जीते निर्दलीय ही यह तय करेंगे कि बिदासर में किस पार्टी का बोर्ड बनेगा.

2. कैलाश त्रिवेदी- सहाड़ा से कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी का भी निधन हो गया था. ऐसे में उनकी विधानसभा सीट सहाड़ा के अंतर्गत आने वाली गंगापुर नगर पालिका में चुनाव भी उपचुनाव के सेमीफाइनल माने जा रहे हैं.

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2021,  निकाय चुनाव का उपचुनाव पर असर,  Body Election Results Rajasthan 2021,  Rajasthan Municipal Election Results,  Rajasthan Assembly by-election 2021,  Body election impact on by-election
कैलाश त्रिवेदी सहाड़ा से थे विधायक

गंगापुर नगर पालिका- गंगापुर नगर पालिका में कुल 25 वार्ड हैं. इनमें से 13 वार्ड भाजपा ने जीतते हुए अपना बोर्ड बनना तय कर लिया है. ऐसे में उपचुनाव के सेमीफाइनल को पालिका चुनाव में जीत कर भाजपा आगे हो गई है.

3.गजेंद्र सिंह शक्तावत- वल्लभनगर से विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत का निधन हो गया है. ऐसे में उनकी भींडर नगरपालिका भी उप चुनाव से पहले का सेमीफाइनल माना जा रहा था.

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2021,  निकाय चुनाव का उपचुनाव पर असर,  Body Election Results Rajasthan 2021,  Rajasthan Municipal Election Results,  Rajasthan Assembly by-election 2021,  Body election impact on by-election
गजेंद्र सिंह शक्तावत वल्लभनगर से थे विधायक

भिंड नगर पालिका- भिंडर नगर पालिका में कुल 25 वार्ड थे. इनमें से कांग्रेस पार्टी ने 10 वार्ड जीते हैं तो भाजपा के खाते में केवल 2 वार्डों में जीत नसीब हुई है. हालांकि भिंडर में निर्दलीयों ने 13 वार्ड जीते हुए बहुमत अपने नाम किया है.

4. किरण माहेश्वरी - कुछ समय पहले भाजपा किरण माहेश्वरी का निधन हो जाने से राजसमंद की सीट खाली हुई है, जहां उपचुनाव होना है.

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2021,  निकाय चुनाव का उपचुनाव पर असर,  Body Election Results Rajasthan 2021,  Rajasthan Municipal Election Results,  Rajasthan Assembly by-election 2021,  Body election impact on by-election
किरण माहेश्वरी राजसमंद सीट से थीं विधायक

राजसमंद नगर परिषद- राजसमंद नगर परिषद में भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी का निधन हुआ था. इस सीट को भी उपचुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा था. राजसमंद नगर परिषद में 45 वार्ड थे जिनमें से 26 वार्डों में जीत दर्ज करते हुए कांग्रेस पार्टी ने बहुमत प्राप्त किया है. वहीं भाजपा को अट्ठारह और एक जगह निर्दलीय प्रत्याशी को भी जीत मिली है.

जयपुर. राजस्थान के निकाय चुनाव परिणाम का असर उन चार विधानसभा सीटों पर पड़ने वाला है जहां उपचुनाव होने हैं. निकाय चुनाव में सहाड़ा में जहां भाजपा ने कांग्रेस पर जीत हासिल की वहीं राजसमंद को कांग्रेस ने भाजपा से छीन लिया. वहीं भिंडर में निर्दलीयों को जनता ने बहुमत दिया है. सुजानगढ़ में भी निर्दलीयों के सहारे ही बोर्ड बनने के आसार हैं.

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2021,  निकाय चुनाव का उपचुनाव पर असर,  Body Election Results Rajasthan 2021,  Rajasthan Municipal Election Results,  Rajasthan Assembly by-election 2021,  Body election impact on by-election
निकाय चुनाव क्या साबित होंगे उपचुनाव का सेमीफाइनल

राजस्थान में इस बार चार विधानसभाओं के पांच निकाय ऐसे भी थे जहां विधायकों के निधन के चलते उपचुनाव होना है. ऐसे में इन चुनाव को विधानसभा उपचुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा था. इनमें से सुजानगढ़ की दोनों नगर पालिकाओं में किसी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. वहां निर्दलीयों के सहारे ही निकाय बनेंगे. सहाड़ा में भाजपा ने जीत दर्ज की है. इसी तरह भिंडर में जनता ने निर्दलीयों को पूर्ण बहुमत दिया है. राजसमंद में कांग्रेस पार्टी ने यह सेमीफाइनल जीता है.

पढ़ें-राजस्थान निकाय चुनाव की ​अग्नि परीक्षा में कितना खरा उतरे कांग्रेस विधायक ? जानें हर एक क्षेत्र का परिणाम

इन तीन कांग्रेस विधायकों का हुआ निधन

1.मास्टर भंवरलाल मेघवाल - पूर्व मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल की विधानसभा सीट सुजानगढ़ में सुजानगढ़ नगर नगर परिषद और बिदासर नगर पालिका में चुनाव है. मास्टर भंवर लाल मेघवाल का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. ऐसे में कांग्रेस पार्टी के लिए यह उप चुनाव का सेमीफाइनल रहा.

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2021,  निकाय चुनाव का उपचुनाव पर असर,  Body Election Results Rajasthan 2021,  Rajasthan Municipal Election Results,  Rajasthan Assembly by-election 2021,  Body election impact on by-election
मास्टर भंवरलाल मेघवाल सुजानगढ़ सीट से थे विधायक

सुजानगढ़ नगर परिषद- इसमें कुल 60 वार्ड हैं. इनमें से सर्वाधिक 28 वाट कांग्रेस पार्टी ने जीते हैं. तो भाजपा के खाते में 19 वार्ड गए हैं. सुजानगढ़ नगर परिषद में भी 13 निर्दलीय ही तय करेंगे की बोर्ड किसका बनेगा.

बिदासर नगर पालिका- बिदासर नगर पालिका में कुल 35 वार्ड हैं. इनमें से सर्वाधिक 16 वार्ड में भाजपा ने जीत दर्ज की है. तो वहीं कांग्रेस पार्टी को 13 वार्ड में ही जीत मिली है. ऐसे में 6 वार्डों से जीते निर्दलीय ही यह तय करेंगे कि बिदासर में किस पार्टी का बोर्ड बनेगा.

2. कैलाश त्रिवेदी- सहाड़ा से कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी का भी निधन हो गया था. ऐसे में उनकी विधानसभा सीट सहाड़ा के अंतर्गत आने वाली गंगापुर नगर पालिका में चुनाव भी उपचुनाव के सेमीफाइनल माने जा रहे हैं.

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2021,  निकाय चुनाव का उपचुनाव पर असर,  Body Election Results Rajasthan 2021,  Rajasthan Municipal Election Results,  Rajasthan Assembly by-election 2021,  Body election impact on by-election
कैलाश त्रिवेदी सहाड़ा से थे विधायक

गंगापुर नगर पालिका- गंगापुर नगर पालिका में कुल 25 वार्ड हैं. इनमें से 13 वार्ड भाजपा ने जीतते हुए अपना बोर्ड बनना तय कर लिया है. ऐसे में उपचुनाव के सेमीफाइनल को पालिका चुनाव में जीत कर भाजपा आगे हो गई है.

3.गजेंद्र सिंह शक्तावत- वल्लभनगर से विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत का निधन हो गया है. ऐसे में उनकी भींडर नगरपालिका भी उप चुनाव से पहले का सेमीफाइनल माना जा रहा था.

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2021,  निकाय चुनाव का उपचुनाव पर असर,  Body Election Results Rajasthan 2021,  Rajasthan Municipal Election Results,  Rajasthan Assembly by-election 2021,  Body election impact on by-election
गजेंद्र सिंह शक्तावत वल्लभनगर से थे विधायक

भिंड नगर पालिका- भिंडर नगर पालिका में कुल 25 वार्ड थे. इनमें से कांग्रेस पार्टी ने 10 वार्ड जीते हैं तो भाजपा के खाते में केवल 2 वार्डों में जीत नसीब हुई है. हालांकि भिंडर में निर्दलीयों ने 13 वार्ड जीते हुए बहुमत अपने नाम किया है.

4. किरण माहेश्वरी - कुछ समय पहले भाजपा किरण माहेश्वरी का निधन हो जाने से राजसमंद की सीट खाली हुई है, जहां उपचुनाव होना है.

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2021,  निकाय चुनाव का उपचुनाव पर असर,  Body Election Results Rajasthan 2021,  Rajasthan Municipal Election Results,  Rajasthan Assembly by-election 2021,  Body election impact on by-election
किरण माहेश्वरी राजसमंद सीट से थीं विधायक

राजसमंद नगर परिषद- राजसमंद नगर परिषद में भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी का निधन हुआ था. इस सीट को भी उपचुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा था. राजसमंद नगर परिषद में 45 वार्ड थे जिनमें से 26 वार्डों में जीत दर्ज करते हुए कांग्रेस पार्टी ने बहुमत प्राप्त किया है. वहीं भाजपा को अट्ठारह और एक जगह निर्दलीय प्रत्याशी को भी जीत मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.