जयपुर. रामगंज इलाके में रविवार रात को दो पक्षों में किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद जमकर पथराव हो गया था. पहले विवाद हुआ और इसके बाद विवाद ने तूल पकड़ लिया. यह वारदात रामगंज इलाके के गुलजार मस्जिद के पास हुई थी. जहां कुछ लोगों के बीच आपसी कहासुनी के बाद विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इस कदर बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोग आमने- सामने हो गए.
दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिया. पथराव में 24 से अधिक लोग घायल हो गए. वहीं, मौके पर खड़े कई वाहनों को भी नुकसान हुआ. झगड़े और पथराव की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश कर मामला शांत कराया गया था. एतिहात के चलते पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता इलाके में तैनात किया गया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ेंः सीकर में लगातार दूसरी बार भाजपा का जिला प्रमुख बनना तय, 39 में से 20 सीटें मिली
ऐसे में अब मामले से जुड़ा हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं. किस तरह से पथराव हुआ था यह घटनाक्रम वीडियो में देखा जा सकता है. पथराव में दोनों तरफ से ही एक के बाद एक पत्थर बरसाएं जा रहे हैं. पड़ोस में रहने वाले किसी व्यक्ति ने अपने घर से इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. रामगंज थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.