जयपुर. राजधानी की विद्याधर नगर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए महंगी और ब्रांडेड स्पोर्ट्स साइकिल चुराने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चुराई गई 7 साइकिल भी बरामद की है.
बता दें कि विद्याधर नगर थाना इलाके से लगातार महंगी और ब्रांडेड स्पोर्ट्स साइकिल चोरी होने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी. जिस पर पुलिस ने एक स्पेशल टीम का गठन किया और घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर बदमाशों का सुराग जुटाया. उसके बाद मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त कर पुलिस आरोपी राहुल स्वामी उर्फ कब्बू तक पहुंची.
वहीं, पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर 7 महंगी और अलग-अलग ब्रांड की स्पोर्ट्स साइकिल बरामद की है. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी राहुल स्वामी ने बताया कि वह पॉश इलाकों में घूमता और घरों के अंदर घुसकर बिना लॉक के खड़ी हुई महंगी साइकिलें चुराता है. हालांकि साइकिल चुराने के बाद आरोपी उन्हें आगे किसको बेचता या फिर उन साइकिलों का क्या करता है, इसके बारे में उससे पूछताछ की जा रही है.
पढ़ें: ट्रैक्टर से उतारकर 2 भाइयों की हुई थी नृशंस हत्या, 3 महिलाओं समेत 9 लोगों को उम्रकैद
गौरतलब है कि आरोपी के एक साथी को पूर्व में मुरलीपुरा थाना पुलिस की ओर से गिरफ्तार किया गया था. जिसके कब्जे से 10 साइकिल बरामद की गई थी. वहीं, आरोपी राहुल स्वामी के खिलाफ भी पूर्व में चोरी के प्रकरण दर्ज पाए गए हैं. जानकारी अनुसार आरोपी गैंग बनाकर साइकिल चुराने की वारदात को अंजाम दिया करता. फिलहाल गैंग में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है.
बस में सवारी के बैग से मोबाइल चुराने वाला बदमाश गिरफ्तार
राजधानी की जालूपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए निजी ट्रैवल्स की बस में यात्रा करने वाले लोगों के बैग से मोबाइल और अन्य सामान चुराने वाले बदमाश अब्दुल मुजीब को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी बस में यात्रा करने वाले ऐसे लोग जो अपनी पीठ पर बैग टांग कर रखते और उसमें अपना मोबाइल और अन्य सामान रखते उन्हें निशाना बनाया करता था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चुराया गया एक मोबाइल फोन बरामद किया है और अन्य वारदातों के बारे में आरोपी से पूछताछ की जा रही है.