जयपुर. पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग के मामले में आरोपी राजकुमार जागा को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल भी बरामद किए गए हैं. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने खोनागोरियां थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों का खुलासा किया है.
डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद के मुताबिक शहर में मोबाइल स्नैचिंग की वारदातें करने वाले अपराधियों की धरपकड़ के लिए सूचनाएं एकत्रित की गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर और मुखबिर की सूचना पर निगरानी रखते हुए आरोपियों को चिन्हित किया गया. पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए मोबाइल स्नैचर राजकुमार जागा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
दोनों भाई मिलकर देते थे वारदात को अंजाम...
आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि निरुद्ध किया गया बाल अपचारी आरोपी का ममेरा भाई है. राजकुमार जागा और बाल अपचारी दोनों ही मादक पदार्थ गांजा और स्मैक का नशा करने के आदी है. आरोपी राजकुमार और बाल अपचारी द्वारा सुनसान इलाकों में राह चलते लोगों से मोबाइल स्नैचिंग की वारदातें करना सामने आया है. आरोपी नशे की पूर्ति के लिए वारदातों को अंजाम देते है.
पढ़ें : #JeeneDo: बालिका का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज
आरोपी राजकुमार जागा राजापार्क जयपुर में स्थित पनीर की दुकान पर काम करता है. आरोपी अपने ममेरे भाई के साथ मिलकर मोबाइल स्नैचिंग की वारदातें करने के बाद मोबाइलों को सस्ते दरों पर आसपास के लोगों और रिश्तेदारों को बेच देते थे. आरोपी राजकुमार और बाल अपचारी द्वारा कानोता, खोनागोरियां, लाल कोठी समेत कई जगह पर एक दर्जन मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है.
वारदात : पुलिस के मुताबिक पीड़ित महेंद्र जांगिड़ ने 3 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि सुबह अपने निवास स्थान से जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी कार्यालय जा रहा था. इस दौरान तिलक अस्पताल के पास सामान खरीदने के लिए रुका, तभी दो लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और पीछे से मोबाइल झपट्टा मार कर ले गए. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए.