जयपुर. राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र दिल्ली प्रवास पर हैं और इस दौरान बुधवार को वे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू से भी मुलाकात करेंगे. बुधवार सुबह 9:30 बजे उप राष्ट्रपति भवन में राज्यपाल कलराज मिश्र की कृति 'भारत में उद्यमिता' का विमोचन किया जाएगा. यह विमोचन उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू करेंगे.
जानकारी के अनुसार बुधवार को ही राज्यपाल कलराज मिश्र का राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात का भी कार्यक्रम है. सुबह 11 बजे राष्ट्रपति भवन में राज्यपाल कलरज मिश्र राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से शिष्टाचार भेंट करेंगे.
पढ़ें- राज्यपाल कलराज मिश्र से मिले कश्मीर के स्कूली बच्चे, समझा संविधान का महत्व
गौरतलब है कि मोदी सरकार में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री रहे, कलराज मिश्र ने देश में एमएसएमई सेक्टर को नई दिशा देने का काम किया. इस सेक्टर के विकास के लिए सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों को देश के दूरदराज के क्षेत्रों में रह रहे लोगों तक भी पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
कलराज मिश्र ने देश में बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए उद्यमिता के क्षेत्र में एमएसएमई सेक्टर को आम आदमी तक पहुंचाने की दृष्टि से इस पुस्तक का लेखन किया है. जिसका विमोचन बुधवार को उप राष्ट्रपति करेंगे. यह पुस्तक उन युवाओं के लिए मार्गदर्शक साबित होगी जो अपना उद्योग शुरू करना चाहते हैं.