जयपुर. संस्कृत यूनिवर्सिटी में 13 फरवरी 2018 से कुलपति का पद रिक्त है. वहीं, कार्यवाहक कुलपति के तौर पर प्रो. आरके कोठारी ने इसका कार्यभार संभाला हुआ है, लेकिन कार्यवाहक कुलपति होने से यूनिवर्सिटी के शैक्षणिक और अशैक्षणिक कार्यों का संचालन कुलसचिव अशोक शर्मा कर रहे है. जिससे कुलसचिव और शिक्षकों में लंबे समय से मतभेद बना हुआ है.
संस्कृत विश्विद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी शास्त्री कौशलेन्द्र दास ने बताया कि यूनिवर्सिटी में स्थायी कुलपति की नियुक्ति का इंतजार है. उम्मीद है राजभवन और राज्य सरकार जल्दी ही किसी वरिष्ठ शिक्षाविद को कुलपति के रूप में नियुक्त करेगी
वहीं, कार्यवाहक कुलपति आरके कोठारी ने कहा कि सर्च कमिटी ने आवेदनों को शार्ट लिस्ट कर दिया है. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त तक संस्कृत यूनिवर्सिटी को नियमित कुलपति मिलने की संभावना है.