जयपुर. इस्लाम का आतंकवाद से जुड़ाव मामले में विवादों में आई कक्षा 12 राजनीतिक विज्ञान की विवादित पासबुक पर सियासत गरम है. पासबुक में विवादित अंश के विरोध में 17 मार्च को समुदाय विशेष के कुछ लोगों ने चौड़ा रास्ता स्थित संजीव प्रकाशन के कार्यालय में तोड़फोड़ की थी. इसके विरोध में विश्व हिंदू परिषद महानगर ने शनिवार को चार दिवारी यानी परकोटा बंद करने का एलान किया था.
विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत प्रचार प्रमुख अभिषेक सिंह ने बताया कि, विहिप महानगर धर्म प्रसार प्रमुख भारत शर्मा और गालव जिला अध्यक्ष राजेन्द्र मीणा को कोतवाली एसीपी मेघचंद मीना ने घटना के विषय में पुलिस की ओर से गई कार्रवाई की जानकारी दी. जिसमें व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल और चौडा रास्ता व्यापार संघ के अध्यक्ष सोभागमल जैन भी मौजूद रहे.
पढ़ेंः सिलेंडर विस्फोट: पति-पत्नी और मां की एक साथ उठी अर्थी, नम हुईं हर किसी की आंखें
जिस पर विहिप के पदाधिकारियों की ओर से बन्द नहीं टालने और व्यापारियों की ओर से अपनी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की बात रखी गई. मीणा ने एडीसीपी धर्मेंद सागर को जानकारी दी गई. दोनों अधिकारियों ने घटना की गंभीरता पर पहल करते हुए डीसीपी पारीस देशमुख ने विहिप व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों को आश्वाशन दिया कि जल्द ही शेष आरोपियों की गिरफ्तारी और व्यापारियों को पुख्ता सुरक्षा दिए जाने का आश्वाशन दिया. इस पर सभी के बीच बन्द स्थगित करने की सहमति बन गई.