जयपुर. राजस्थान सरकार ने पशुपालन विभाग में पशु चिकित्सा अधिकारी के 200 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे (Veterinary Officer Recruitment 2022) हैं. इसे लेकर विभाग की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. युवा बेरोजगार पशुपालन विभाग में जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, सिरोही, जालौर, पाली, नागौर, कुचामनसिटी, बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और उदयपुर में आवश्यक अस्थायी आधार पर 200 पदों पर आवेदन कर सकेंगे. ये भर्ती डायरेक्ट इंटरव्यू के जरिए होगी.
पशुपालन विभाग में पशु चिकित्सा अधिकारी के रिक्त पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. पशुपालन निदेशालय की ओर से जारी किए गए नोटिस के अनुसार इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का सलेक्शन प्रोसेस इंटरव्यू के माध्यम से होगा. इंटरव्यू डेट 24 और 25 अगस्त 2022 तय की गई (Interview date of Veterinary Officer Recruitment) है. जिन भी उम्मीदवारों का नाम A से M अक्षर से शुरू होते हैं, उनका इंटरव्यू 24 अगस्त 2022 को आयोजित कराया जाएगा. उसके बाद 25 अगस्त को N से Z अक्षर से नाम शुरु होने वाले अभ्यर्थियों का इंटरव्यू होगा. उम्मीदवारों को सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक आवेदन पत्र और मूल दस्तावेज के साथ जयपुर टोंक रोड पर निदेशालय पशुपालन विभाग परिसर में उपस्थित होना अनिवार्य है.
पढ़ें: Lumpy Disease 500 पशु चिकित्सा अधिकारी और पशुधन सहायकों की अस्थाई भर्ती करेगी गहलोत सरकार
पशु चिकित्सा अधिकारी पदों पर जो भी युवा आवेदन करना चाहते हैं, उन युवाओं को बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B.V.Sc. और कृषि स्नातक होना अनिवार्य (Qualification for Veterinary Officer Recruitment) होगा. साथ ही उम्मीदवारों का राजस्थान पशु चिकित्सा परिषद में 1 अगस्त, 2022 से पहले का स्थाई पंजीयन प्रमाण पत्र होना भी जरूरी है. वहीं 1 जून, 2002 को या इसके बाद तीसरी संतान होने पर आवेदक भर्ती के लिए योग्य नहीं होगा.
पढ़ें: राज्य सरकार 300 पशु चिकित्सा अधिकारियों की करेगी Urgent Temporary भर्ती
आवेदकों को इंटरव्यू के दौरान अपने साथ शैक्षणिक योग्यता से संबंधित कक्षा 10वीं और 12वीं मार्कशीट लानी होगी. इसके अलावा जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र और साथ ही राजस्थान पशु चिकित्सा परिषद का स्थाई पंजीयन प्रमाण पत्र लाना जरूरी होगा. मूल आवेदन पत्र के साथ मूल दस्तावेज और दो पासपोर्ट साइज फोटो जमा कराना जरूरी होगा. सफल उम्मीदवारों को हर माह 39300 रुपए सैलरी मिलेगी.