जयपुर. राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर संयुक्त भर्ती परीक्षा 2016 के तहत चयनित अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों का सत्यापन कार्य 26 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक किया जाएगा. अतिरिक्त महानिदेशक भर्ती एवं पदोन्नति गोविंद गुप्ता ने बताया कि अस्थाई रूप से चयनित अभ्यर्थी अपने दस्तावेज निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भर्ती बोर्ड पुलिस मुख्यालय में जमा कराएंगे. इस संबंध में विस्तृत कार्यक्रम पुलिस वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.
यह भी पढ़ें- प्रदेश में स्कूल खोलने को लेकर 26 अक्टूबर को होगी अहम बैठक, शिक्षा मंत्री रहेंगे मौजूद
अभ्यर्थियों को अलग से पत्र जारी नहीं किया जाएगा. आयोग द्वारा जिन अभ्यर्थियों का प्रबंध परिणाम प्रोविजनल जारी किया है और जिनका परिणाम रोका गया है, उनकी स्थिति स्पष्ट होने पर चयन सूची में परिवर्तन होना संभव है. चयन सूची न्यायालय में लंबित प्रकरणों के अंतिम निर्णय के अध्यधीन है. सब इंस्पेक्टर संयुक्त भर्ती परीक्षा 2016 की लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा और साक्षात्कार के बाद सफल घोषित अभ्यर्थियों की राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर से मेरिट सूची प्राप्त होने पर विज्ञापित पदों के अनुसार अस्थाई रूप से चयनित अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेज सत्यापन के लिए 26 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक जमा किए जाएंगे.
अभ्यर्थियों के दस्तावेज भर्ती बोर्ड पुलिस मुख्यालय राजस्थान में जमा किए जाने हैं. चयनित अभ्यर्थी अपने मूल शैक्षणिक दस्तावेज मूल निवास और जाति प्रमाण पत्र के साथ संस्थान संबंधित घोषणा पत्र और अटेस्टेशन फॉर्म की पूर्ति एवं प्रमाणित कर निर्धारित तिथि को भर्ती बोर्ड पुलिस मुख्यालय राजस्थान में जमा करवाएंगे. अभ्यर्थियों को यह परियोजनार्थ अलग से पत्र जारी नहीं किया जाएगा. अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि दस्तावेज जमा करवाते समय सरकार द्वारा कोरोना के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों की पूर्णतया पालना करें.
यह भी पढ़ें- नगर निगम चुनाव 2020: भाजपा के ब्लैक पेपर के बाद कांग्रेस ने जारी किया 41 बिंदुओं का संकल्प पत्र
पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में 25 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से अभ्यर्थियों को जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी. परीक्षा केंद्र के जिले के बारे में अभ्यर्थियों को जानकारी दी जाएगी. राजस्थान पुलिस की वेबसाइट पर पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा से जुड़ी जानकारी उपलब्ध रहेगी.