जयपुर. राजधानी के खोनागोरियां थाना इलाके में एक वाहन चोर ने थाने ले जाने के दौरान अपना गला ब्लेड से काट आत्महत्या करने का प्रयास किया. पुलिस तुरंत इस चोर को अस्पताल ले गई. विक्रम उर्फ विक्की नाम के इस बदमाश को प्राथमिक चिकित्सा के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वाहन चोर को गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले जा रही थी. इस दौरान बीच रास्ते में वाहन चोर ने ब्लेड से अपने गले पर कट लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया. बदमाश की ये हरकत देखकर पुलिस टीम के हाथ-पांव फूल गए. उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने मरहम पट्टी करने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी.
पुलिस के मुताबिक, मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि पालड़ी मीणा के पास 30 नंबर बस स्टैंड पर एक शातिर वाहन चोर विक्रम उर्फ विक्की एक चोरी के वाहन के साथ घूम रहा है. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और विक्रम को चोरी की एक बाइक के साथ दबोच लिया. इसके बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस थाने लाने लगी. इस दौरान आरोपी ने अपनी शर्ट की जेब में रखी ब्लेड निकाल कर पुलिस जीप में ही गले पर कट लगा लिया. आरोपी के गले से खून बहता देखकर उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.
पुलिस ने आरोपी विक्रम के खिलाफ आईपीसी की धारा 309 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया और उसके परिजनों के आने पर उसे जमानत दे दी. आरोपी कानोता थाना इलाके में हुई लूट की एक वारदात में वांछित था. जिसके चलते आरोपी को जमानत देने के बाद लूट के प्रकरण में पूछताछ के लिए कानोता थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया.