ETV Bharat / city

जयपुरः लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 86 वाहन जब्त, 10 गिरफ्तार - जयपुर में कोरोना वायरस

कोरोना वायरस के वजह से पूरे देश में लॉकडाउन है. ऐसे में जयपुर पुलिस भी इस लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए पूरी तरह अलर्ट है. इस कड़ी में बुधवार को पुलिस ने 86 अनाधिकृत वाहनों को जब्त किया है. वहीं धारा 144 का उल्लंघन करने वाले 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Vehicle seized violating lockdown, लॉकडाउन उल्लंघन पर वाहन जब्त
लॉकडाउन उल्लंघन पर वाहन जब्त
author img

By

Published : May 20, 2020, 11:25 PM IST

जयपुर. लॉकडाउन के दौरान पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है. ऐसे में राजधानी में पुलिस ने बुधवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 86 अनाधिकृत वाहनों को जब्त किया है. वहीं अब तक कुल 16 हजार 829 वाहन जब्त किए जा चुके हैं.

Vehicle seized violating lockdown, लॉकडाउन उल्लंघन पर वाहन जब्त
लॉकडाउन को लेकर पुलिस अलर्ट

धारा 144 का उल्लंघन करने वाले 10 लोगों को भी बुधवार को गिरफ्तार किया गया है. ऐसे में अब तक 1 हजार 120 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. जयपुर शहर में करीब 566 जगहों पर पुलिस की ओर से नाकाबंदी की जा रही है. वहीं 40 थाना इलाकों में कर्फ्यू लागू किया गया है.

पढ़ेंः EXCLUSIVE: हाथों को सैनिटाइज करने के लिए अपनाएं SumanK और SumanKT फार्मूला

कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में लोगों की आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है. पुलिस दिन-रात बैरिकेट्स लगाकर नाकाबंदी कर रही है. शहर में अनावश्यक और बिना कारण घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. लॉकडाउन के दौरान आपदा प्रबंधन एक्ट-2005, राजस्थान एपिडेमिक डिजीजेज एक्ट- 1957, कालाबाजारी और आवश्यक वस्तु अधिनियम और लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब तक कुल 482 मामले दर्ज किए गए हैं.

कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में ड्रोन कैमरा के माध्यम से गली मोहल्लों में लॉकडाउन की पूर्णतया पालना के लिए निगरानी की जा रही है. ड्रोन कैमरे के जरिए सामाजिक दूरी पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है. खाद्य आपूर्ति वितरण केंद्रों आवश्यक वस्तुओं की दुकानों डेयरी बूथों और दवाओं की दुकानों पर सामाजिक दूरी की निगरानी ड्रोन कैमरा से हो रही है. ड्रोन कैमरा की रिकॉर्डिंग के आधार पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ेंः लॉकडाउन की वजह से बढ़ेगा खरीफ फसल की बुवाई का रकबा, खाद और बीज को लेकर ये है प्लान

कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों की ट्रैवल्स हिस्ट्री और संपर्क में आए हुए व्यक्तियों को 8 क्वॉरेंटाइन केंद्रों में रखा गया है. सभी क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर पुलिस बल तैनात किया गया है. क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर तैनात पुलिस बल का घर या थाने पर आना जाना पूर्णतया निषेध रहेगा. जयपुर शहर में क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर आरएसी पुलिस बल तैनात किया गया है.

जयपुर. लॉकडाउन के दौरान पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है. ऐसे में राजधानी में पुलिस ने बुधवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 86 अनाधिकृत वाहनों को जब्त किया है. वहीं अब तक कुल 16 हजार 829 वाहन जब्त किए जा चुके हैं.

Vehicle seized violating lockdown, लॉकडाउन उल्लंघन पर वाहन जब्त
लॉकडाउन को लेकर पुलिस अलर्ट

धारा 144 का उल्लंघन करने वाले 10 लोगों को भी बुधवार को गिरफ्तार किया गया है. ऐसे में अब तक 1 हजार 120 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. जयपुर शहर में करीब 566 जगहों पर पुलिस की ओर से नाकाबंदी की जा रही है. वहीं 40 थाना इलाकों में कर्फ्यू लागू किया गया है.

पढ़ेंः EXCLUSIVE: हाथों को सैनिटाइज करने के लिए अपनाएं SumanK और SumanKT फार्मूला

कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में लोगों की आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है. पुलिस दिन-रात बैरिकेट्स लगाकर नाकाबंदी कर रही है. शहर में अनावश्यक और बिना कारण घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. लॉकडाउन के दौरान आपदा प्रबंधन एक्ट-2005, राजस्थान एपिडेमिक डिजीजेज एक्ट- 1957, कालाबाजारी और आवश्यक वस्तु अधिनियम और लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब तक कुल 482 मामले दर्ज किए गए हैं.

कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में ड्रोन कैमरा के माध्यम से गली मोहल्लों में लॉकडाउन की पूर्णतया पालना के लिए निगरानी की जा रही है. ड्रोन कैमरे के जरिए सामाजिक दूरी पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है. खाद्य आपूर्ति वितरण केंद्रों आवश्यक वस्तुओं की दुकानों डेयरी बूथों और दवाओं की दुकानों पर सामाजिक दूरी की निगरानी ड्रोन कैमरा से हो रही है. ड्रोन कैमरा की रिकॉर्डिंग के आधार पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ेंः लॉकडाउन की वजह से बढ़ेगा खरीफ फसल की बुवाई का रकबा, खाद और बीज को लेकर ये है प्लान

कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों की ट्रैवल्स हिस्ट्री और संपर्क में आए हुए व्यक्तियों को 8 क्वॉरेंटाइन केंद्रों में रखा गया है. सभी क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर पुलिस बल तैनात किया गया है. क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर तैनात पुलिस बल का घर या थाने पर आना जाना पूर्णतया निषेध रहेगा. जयपुर शहर में क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर आरएसी पुलिस बल तैनात किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.