ETV Bharat / city

Pilot Camp MLA Big Statement : मैं मुख्यमंत्री से पूछकर नहीं करता कोई घोषणा, खुद के दम पर करता हूं - वेद सोलंकी - Rajasthan Hindi News

पायट कैंप के विधायक वेद प्रकाश सलंकी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वे मुख्यमंत्री से पूछकर कोई घोषणा नहीं करते, बल्कि अपने दम पर हीं काम करते हैं. लोगों को ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए हमेशा (Politics in Rajasthan Congress) प्रयासरत रहते हैं. यहां समझिए क्या है पूरा माजरा...

Pilot Camp MLA Ved Prakash Solanki
Pilot Camp MLA Ved Prakash Solanki
author img

By

Published : Mar 28, 2022, 9:04 PM IST

चाकसू (जयपुर). विधायक वेद प्रकाश सोलंकी सोमवार को चाकसू (MLA Solanki Chaksu Visit) के दौरे पर रहे. इस दौरान क्षेत्र में नवगठित टिगरिया ग्राम पंचायत भवन के लिए भूमि पूजन कर शिलान्यास किया. चाकसू पंचायत समिति प्रधान उगन्ता देवी के सानिध्य एवं सरपंच पूजा बैरवा की अध्यक्षता में पंचायत भवन की नई आधारशिला रखने के साथ नाम पट्टिका का अनावरण किया गया.

इस अवसर पर विधायक सोलंकी ने कहा कि गांवों के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं होगी. गांवों का समुचित विकास हो और लोगों को ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजनाओं का लाभ मिले, इस उद्देश्य से प्रदेश में पंचायतों का पुनर्गठन कर नई ग्राम पंचायतों और पंचायत समितियों का गठन किया गया. विधायक ने अपने बयान में यह भी कहा कि विकास के कामों को लेकर (Pilot Camp MLA Big Statement) वह मुख्यमंत्री से पूछकर कोई घोषणा नहीं करते, बल्कि अपने दम पर हीं काम करते हैं.

वेद सोलंकी का बड़ा बयान...

सचिन पायलट गुट के विधायक ने (Pilot Camp MLA Ved Prakash Solanki) कहा कि 'नेता वही होता है जो अपनी बात अपने ऊपर के नेता तक सही तरीके से पहुंचा दे. उनकी बात आज कोई नहीं टाल सकता. यहां क्षेत्र के टिगरिया में 30 लाख रुपये की लागत से नए पंचायत भवन का निर्माण होगा. विधायक के साथ कार्यक्रम में युकां प्रदेश सचिव लालाराम धाकड़ समेत अन्य कई स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.

पढ़ें : पायलट समर्थक विधायक वेद सोलंकी ने एक बार फिर सरकार पर दलित मंत्रियों के अपमान का लगाया आरोप

चाकसू (जयपुर). विधायक वेद प्रकाश सोलंकी सोमवार को चाकसू (MLA Solanki Chaksu Visit) के दौरे पर रहे. इस दौरान क्षेत्र में नवगठित टिगरिया ग्राम पंचायत भवन के लिए भूमि पूजन कर शिलान्यास किया. चाकसू पंचायत समिति प्रधान उगन्ता देवी के सानिध्य एवं सरपंच पूजा बैरवा की अध्यक्षता में पंचायत भवन की नई आधारशिला रखने के साथ नाम पट्टिका का अनावरण किया गया.

इस अवसर पर विधायक सोलंकी ने कहा कि गांवों के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं होगी. गांवों का समुचित विकास हो और लोगों को ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजनाओं का लाभ मिले, इस उद्देश्य से प्रदेश में पंचायतों का पुनर्गठन कर नई ग्राम पंचायतों और पंचायत समितियों का गठन किया गया. विधायक ने अपने बयान में यह भी कहा कि विकास के कामों को लेकर (Pilot Camp MLA Big Statement) वह मुख्यमंत्री से पूछकर कोई घोषणा नहीं करते, बल्कि अपने दम पर हीं काम करते हैं.

वेद सोलंकी का बड़ा बयान...

सचिन पायलट गुट के विधायक ने (Pilot Camp MLA Ved Prakash Solanki) कहा कि 'नेता वही होता है जो अपनी बात अपने ऊपर के नेता तक सही तरीके से पहुंचा दे. उनकी बात आज कोई नहीं टाल सकता. यहां क्षेत्र के टिगरिया में 30 लाख रुपये की लागत से नए पंचायत भवन का निर्माण होगा. विधायक के साथ कार्यक्रम में युकां प्रदेश सचिव लालाराम धाकड़ समेत अन्य कई स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.

पढ़ें : पायलट समर्थक विधायक वेद सोलंकी ने एक बार फिर सरकार पर दलित मंत्रियों के अपमान का लगाया आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.