जयपुर. राजधानी में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने आए युवक माडाराम देवासी की कार दुर्घटना में हुई मौत के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मौजूदा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है. उन्होंने सीएम से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने का आग्रह किया है.
वसुंधरा राजे ने अपने पत्र के जरिए यह भी आग्रह किया कि माडाराम के परिवार की आजीविका केवल पशुपालन पर ही निर्भर थी. ऐसे में यदि इस परिवार की मदद की गई तो पीड़ित परिवार को संबल मिलेगा. पत्र में वसुंधरा राजे ने लिखा कि मृतक माडाराम के परिवार की स्थिति दयनीय है. इसके बाद भी माडाराम के बड़े भाइयों ने जमीन बेचकर उन्हें पढ़ाया.
मां ने कोचिंग के लिए अपने गहने तक गिरवी रख दिए, लेकिन इस दुखद हादसे ने उनके सपनों पर पानी फेर दिया. वसुंधरा राजे ने अपने पत्र में लिखा कि इस हृदय विदारक घटना ने परिवार की खुशियों के साथ-साथ उनकी उम्मीदों को भी छीन लिया है.
वसुंधरा राजे ने पत्र में लिखा कि बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए प्रदेश स्तरीय सड़क सुरक्षा के प्रति सघन जनजागृति अभियान हम सबको मिलकर चलाना चाहिए. सरकार इसमें विशेष कार्य करें. गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को सोडाला स्थित एलिवेटेड रोड पर एक कार हादसे में पुलिस कांस्टेबल परीक्षा देने आए पाली निवासी माडाराम देवासी की दर्दनाक मौत हो गई थी.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने भी पहुंचाई थी सहायता
रविवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की तरफ से पार्टी नेताओं ने पाली के मारवाड़ जंक्शन स्थित मृतक के निवास पर पहुंचकर पीड़ित परिजनों को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता सौंपी थी. पूनिया की ओर से ये राशि पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष माधवराम चौधरी, भाजयुमो प्रदेश महामंत्री राजेश गुर्जर और भाजपा मीडिया विभाग के सह संयोजक लोकेश जोशी ने सौंपी थी.