जयपुर. आज विश्व एनिमल डे है. ये दिन खास होता है उन लोगों के लिए जिनके जीवन और परिवार में पालतू पशु एक परिवार के सदस्य की तरह रहते हैं और उनके जाने के बाद भी उनकी याद हमेशा उनके जेहन में ताजा रहती है. पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने भी वर्ल्ड एनिमल डे पर ट्वीट के जरिए अपने पालतू डॉग काली को याद किया जो अब इस दुनिया में नहीं है.
पढ़ें- विश्व पर्यावास दिवस 2021: जानिए इसका महत्व, इतिहास और विषय
वसुंधरा राजे ने ट्वीट के जरिए अपने प्रिय पालतू डॉग काली की याद भी ताजा किया जो 7 साल तक उनके साथ रहा और उसको खोने का एहसास आज तक वसुंधरा राजे के जेहन में ताजा है. राजे ने लिखा कि मैं भाग्यशाली थी कि मुझे काली का साथ मिला. मैं उसे हमेशा याद करती हूं.
विश्व पशु दिवस का इतिहास
दरअसल, विश्व पशु दिवस को 4 अक्टूबर के दिन मनाए जाने के पीछे जाने माने जानवरों के संरक्षक सेंट फ्रांसिस को सम्मान देना था. 24 मार्च 1925 को जर्मनी के बर्लिन स्पोर्ट पैलेस में पहला विश्व पशु दिवस सिनोलॉजिस्ट और पशु संरक्षण कार्यकर्ता हेनरिक जिमरमैन द्वारा मनाया गया था. इस आयोजन में करीब 5000 लोग एकत्रित हुए थे. 1931 साल में इटली के इंटरनेशनल एनिमल प्रोटेक्शन कॉंग्रेस ने इस दिन को वर्ल्ड एनिमल डे के रूप में प्रपोजल को स्वीकार कर लिया और 2003 के बाद यूके बेस्ड एनिमल वेलफेयर चैरिटी नेचर वॉच फाउंडेशन इसे हर साल धूमधाम से मनाता है.
विश्व पशु दिवस का उद्देश्य
इस दिन को मनाने का खास उद्देश्य है लोगों में यह जागरुकता फैलाना कि नेचर के इकोलॉजी बैलेंस को बनाए रखने के लिए जानवरों का संरक्षण कितना आवश्यक है. इसके तहत आयोजित कार्यक्रमों में जानवरों के लिए फंड इकट्ठा करना, अवेयरनेस फैलाना और जानवरों को बेहतर जीवन देने का प्रयास करना है.