ETV Bharat / city

बच्चियों से ज्यादती मामले पर हमारे द्वारा बनाए गए कानून को पिलानी पुलिस ने सार्थक कर दियाः वसुंधरा राजे

author img

By

Published : Mar 19, 2021, 9:46 PM IST

पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने पिलानी (झुंझुनु) पुलिस की प्रशंसा करते हुए कहा है कि मार्च 2018 में हमारी सरकार ने 12 साल या उससे कम उम्र की बच्चियों के साथ ज़्यादती करने वाले दोषियों को मौत की सजा देने का जो क़ानून बनाया था, उसे हाल ही में पिलानी के सेवाभावी पुलिसकर्मियों ने अपनी मेहनत और लगन से सार्थक बनाया है, इसके लिये वे बधाई के पात्र हैं. साथ ही उन्होंने इसके लिए न्यायपालिका का भी आभार जताया है.

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, Vasundhara Raje
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे

जयपुर. पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने पिलानी (झुंझुनु) पुलिस की प्रशंसा करते हुए कहा है कि मार्च 2018 में हमारी सरकार ने 12 साल या उससे कम उम्र की बच्चियों के साथ ज़्यादती करने वाले दोषियों को मौत की सजा देने का जो क़ानून बनाया था, उसे हाल ही में पिलानी के सेवाभावी पुलिसकर्मियों ने अपनी मेहनत और लगन से सार्थक बनाया है, इसके लिये वे बधाई के पात्र हैं. साथ ही उन्होंने इसके लिए न्यायपालिका का भी आभार जताया है.

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, Vasundhara Raje
वसुंधरा राजे ने किया ट्वीट

राजे ने इस सम्बंध में पिलानी पुलिस टीम के तमाम उन सदस्यों को चिट्ठी भी भेजी है, जिन्होंने इस प्रकरण में दिन-रात एक कर दोषी को फांसी की सज़ा मिलने तक अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने पुलिसकर्मियों को भेजी चिट्ठी में लिखा है कि एक मासूम को 26 दिन में न्याय दिलाने के लिये पिलानी पुलिस ने न केवल अपने कर्तव्य का ईमानदारी के साथ पालन किया, बल्कि मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए अपना सेवा धर्म भी बहुत बेहतर ढंग से निभाया.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान हाईकोर्ट से निलंबित आरएएस पिंकी मीणा को जमानत मिली

पूर्व सीएम ने कहा कि न्यायपालिका और पिलानी पुलिस की इस नज़ीर से अपराधियों में भय व्याप्त होगा, वरना तो सरकार की नाकामी के कारण पूरा प्रदेश इन दिनो ‘क्राइम स्टेट’ बना हुआ है. उन्होंने कहा है कि पिलानी पुलिस का यह परिश्रम निश्चित रूप से प्रशंसनीय है. उन्हें पूरा विश्वास है कि भविष्य में पुलिस इसी तरह अपने कर्तव्यों का समर्पण भाव और ईमानदारी के साथ निर्वहन करेगी, जिससे हमारी बच्चियों की तरफ़ कोई नज़र उठा कर नहीं देख सके.

जयपुर. पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने पिलानी (झुंझुनु) पुलिस की प्रशंसा करते हुए कहा है कि मार्च 2018 में हमारी सरकार ने 12 साल या उससे कम उम्र की बच्चियों के साथ ज़्यादती करने वाले दोषियों को मौत की सजा देने का जो क़ानून बनाया था, उसे हाल ही में पिलानी के सेवाभावी पुलिसकर्मियों ने अपनी मेहनत और लगन से सार्थक बनाया है, इसके लिये वे बधाई के पात्र हैं. साथ ही उन्होंने इसके लिए न्यायपालिका का भी आभार जताया है.

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, Vasundhara Raje
वसुंधरा राजे ने किया ट्वीट

राजे ने इस सम्बंध में पिलानी पुलिस टीम के तमाम उन सदस्यों को चिट्ठी भी भेजी है, जिन्होंने इस प्रकरण में दिन-रात एक कर दोषी को फांसी की सज़ा मिलने तक अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने पुलिसकर्मियों को भेजी चिट्ठी में लिखा है कि एक मासूम को 26 दिन में न्याय दिलाने के लिये पिलानी पुलिस ने न केवल अपने कर्तव्य का ईमानदारी के साथ पालन किया, बल्कि मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए अपना सेवा धर्म भी बहुत बेहतर ढंग से निभाया.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान हाईकोर्ट से निलंबित आरएएस पिंकी मीणा को जमानत मिली

पूर्व सीएम ने कहा कि न्यायपालिका और पिलानी पुलिस की इस नज़ीर से अपराधियों में भय व्याप्त होगा, वरना तो सरकार की नाकामी के कारण पूरा प्रदेश इन दिनो ‘क्राइम स्टेट’ बना हुआ है. उन्होंने कहा है कि पिलानी पुलिस का यह परिश्रम निश्चित रूप से प्रशंसनीय है. उन्हें पूरा विश्वास है कि भविष्य में पुलिस इसी तरह अपने कर्तव्यों का समर्पण भाव और ईमानदारी के साथ निर्वहन करेगी, जिससे हमारी बच्चियों की तरफ़ कोई नज़र उठा कर नहीं देख सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.