जयपुर. राजधानी के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में मंगलवार देर शाम हुए ट्रक हादसे और चूरू के सुजानगढ़ में हुए सड़क हादसे पर पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे व प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड ने दुख जताया है और प्रदेश सरकार से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के प्रयासों को गति देने की मांग भी की है.
-
जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में ओवरलोडेड ट्रक अनियंत्रित होकर पलटने से कई लोगों की मृत्यु होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति, घायलों को स्वास्थ्य लाभ तथा परिजनों को सम्बल प्रदान करने की प्रार्थना करती हूं।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) January 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में ओवरलोडेड ट्रक अनियंत्रित होकर पलटने से कई लोगों की मृत्यु होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति, घायलों को स्वास्थ्य लाभ तथा परिजनों को सम्बल प्रदान करने की प्रार्थना करती हूं।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) January 6, 2021जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में ओवरलोडेड ट्रक अनियंत्रित होकर पलटने से कई लोगों की मृत्यु होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति, घायलों को स्वास्थ्य लाभ तथा परिजनों को सम्बल प्रदान करने की प्रार्थना करती हूं।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) January 6, 2021
वसुंधरा राजे ने दो ट्वीट कर इन दोनों ही घटनाओं को लेकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की वसुंधरा राजे ने लिखा कि
जयपुर में ओवरलोडेड ट्रक पलटने से हुई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है...मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और घायलों को स्वास्थ्य लाभ देने और परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करती हूं
वहीं चूरू के सुजानगढ़ में ट्रेलर और कार की भीषण भिड़ंत में तीन लोगों की मौत के समाचार को भी राज्य ने दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए लिखा है
-
चूरू के सुजानगढ़ में ट्रेलर और कार की भीषण भिड़ंत में तीन लोगों की असामयिक मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद व दुर्भाग्यपूर्ण है। सुबह की नई किरण के साथ ही ऐसी खबरें पढ़कर मन विचलित हो उठता है।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) January 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
राज्य सरकार को सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के प्रयासों को गति देनी चाहिए।
ॐ शान्ति!
">चूरू के सुजानगढ़ में ट्रेलर और कार की भीषण भिड़ंत में तीन लोगों की असामयिक मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद व दुर्भाग्यपूर्ण है। सुबह की नई किरण के साथ ही ऐसी खबरें पढ़कर मन विचलित हो उठता है।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) January 6, 2021
राज्य सरकार को सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के प्रयासों को गति देनी चाहिए।
ॐ शान्ति!चूरू के सुजानगढ़ में ट्रेलर और कार की भीषण भिड़ंत में तीन लोगों की असामयिक मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद व दुर्भाग्यपूर्ण है। सुबह की नई किरण के साथ ही ऐसी खबरें पढ़कर मन विचलित हो उठता है।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) January 6, 2021
राज्य सरकार को सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के प्रयासों को गति देनी चाहिए।
ॐ शान्ति!
सुबह की नई किरण के साथ ही ऐसी खबरें पढ़कर मन विचलित हो उठता है राज्य सरकार को सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के प्रयासों को गति देना चाहिए.
पढ़ेंः VIDEO: जयपुर-दिल्ली बाईपास पर मौत बनकर आया ट्रॉला...9 को रौंदा, 3 की मौत
वहीं, प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने भी पहले जयपुर में भी दुर्घटना को दुखद बताते हुए हताहत लोगों के जल्द स्वास्थ्य लाभ होने की कामना की. अल सुबह चूरू के सुजानगढ़ में ट्रेलर और कार की भिड़ंत में तीन लोगों की दर्दनाक पर शोक संवेदना व्यक्त की है. साथ ही ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिवारों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है.