ETV Bharat / city

दिल्ली में राजे की मुलाकातों का दौर, नड्डा के बाद धर्मेन्द्र प्रधान से की मुलाकात

वसुंधरा राजे मंगलवार को दिल्ली के दौरे पर रहीं. इस दौरान राजे की सियासी मुलाकातों का दौर (Vasundhara Raje Meetings in Delhi) जारी रहा. वसुंधरा राजे ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा से मुलाकात की. इसके बाद राजे ने केन्द्रीय शिक्षा और स्किल डेवलपमेंट मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से मुलाकात की.

JP Nadda And Vasundhara Raje
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा और वसुंधरा राजे
author img

By

Published : Mar 29, 2022, 8:12 PM IST

जयपुर. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री राजे का मंगलवार को दिल्ली में सियासी मुलाकातों का दौर जारी रहा. इन मुलाकातों के बाद एक बार फिर प्रदेश के सियासी हलकों में वसुंधरा की सक्रियता को लेकर चर्चाएं तेज हो चुकी हैं. इससे पहले भी राजे ने बीते हफ्ते दिल्ली दौरे पर संसद भवन के सेंट्रल हॉल में राजस्थान के सांसदों से मुलाकात की थी. इस बीच राजे ने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश दौरे के अलावा दिल्ली में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी.

एक हफ्ते में पीएम मोदी से तीन मुलाकातों के बाद वसुंधरा राजे के केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष (Vasundhara Discussion with BJP Senior Leaders) कमजोर पक्ष की बात करने वाले दावे भी हवा साबित होने लगे थे. माना जा रहा है कि राजे साल 2023 के आखिर में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रही हैं. राजे ने दिल्ली में ही राजनाथ सिंह, बी. एल. संतोष समेत कई वरिष्ठ भाजपा नेताओं से मुलाकात की थी, जिन्हें अब राजनीतिक मायने के साथ जोड़कर देखा जा रहा है.

पढे़ं : पूर्व विधायक कृष्णाराम नाई का पीएम मोदी को लिखा पत्र सोशल मीडिया पर वायरल, राजे को सीएम पद का चेहरा घोषित करने की मांग

राजे ने ये किया ट्वीट : आज 29 मार्च को नई दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा से मुलाकात के बाद वसुंधरा राजे ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट भी किया था. उन्होंने इस बातचीत को शिष्टाचार भेंट करार देते हुए कहा कि इस दौरान संगठन और देश-प्रदेश के कई मुद्दों पर उनकी नड्डा से बातचीत भी हुई. जेपी नड्डा 2 अप्रैल को राजस्थान दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पूर्वी राजस्थान में उनका अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ से जुड़े प्रोग्राम में शिरकत करने का कार्यक्रम है.

ऐसे में यह मुलाकात नड्डा के राजस्थान दौरे से पहले की योजना पर मंथन से भी जोड़कर देखी जा रही है. जाहिर है कि वसुंधरा राजे जे. पी. नड्डा की टीम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं. बीते दिनों जिस प्रकार से राजस्थान में महिला उत्पीड़न के केस बढ़ने लगे हैं, उसके बाद से ही राजे ने सोशल मीडिया पर लगातार (BJP Mission 2023 in Rajasthan) प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लेते हुए आलोचना की थी.

पढ़ें : योगी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी वसुंधरा, दिल्ली में PM मोदी और बीएल संतोष सहित इन नेताओं से की मुलाकात...

जयपुर. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री राजे का मंगलवार को दिल्ली में सियासी मुलाकातों का दौर जारी रहा. इन मुलाकातों के बाद एक बार फिर प्रदेश के सियासी हलकों में वसुंधरा की सक्रियता को लेकर चर्चाएं तेज हो चुकी हैं. इससे पहले भी राजे ने बीते हफ्ते दिल्ली दौरे पर संसद भवन के सेंट्रल हॉल में राजस्थान के सांसदों से मुलाकात की थी. इस बीच राजे ने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश दौरे के अलावा दिल्ली में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी.

एक हफ्ते में पीएम मोदी से तीन मुलाकातों के बाद वसुंधरा राजे के केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष (Vasundhara Discussion with BJP Senior Leaders) कमजोर पक्ष की बात करने वाले दावे भी हवा साबित होने लगे थे. माना जा रहा है कि राजे साल 2023 के आखिर में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रही हैं. राजे ने दिल्ली में ही राजनाथ सिंह, बी. एल. संतोष समेत कई वरिष्ठ भाजपा नेताओं से मुलाकात की थी, जिन्हें अब राजनीतिक मायने के साथ जोड़कर देखा जा रहा है.

पढे़ं : पूर्व विधायक कृष्णाराम नाई का पीएम मोदी को लिखा पत्र सोशल मीडिया पर वायरल, राजे को सीएम पद का चेहरा घोषित करने की मांग

राजे ने ये किया ट्वीट : आज 29 मार्च को नई दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा से मुलाकात के बाद वसुंधरा राजे ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट भी किया था. उन्होंने इस बातचीत को शिष्टाचार भेंट करार देते हुए कहा कि इस दौरान संगठन और देश-प्रदेश के कई मुद्दों पर उनकी नड्डा से बातचीत भी हुई. जेपी नड्डा 2 अप्रैल को राजस्थान दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पूर्वी राजस्थान में उनका अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ से जुड़े प्रोग्राम में शिरकत करने का कार्यक्रम है.

ऐसे में यह मुलाकात नड्डा के राजस्थान दौरे से पहले की योजना पर मंथन से भी जोड़कर देखी जा रही है. जाहिर है कि वसुंधरा राजे जे. पी. नड्डा की टीम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं. बीते दिनों जिस प्रकार से राजस्थान में महिला उत्पीड़न के केस बढ़ने लगे हैं, उसके बाद से ही राजे ने सोशल मीडिया पर लगातार (BJP Mission 2023 in Rajasthan) प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लेते हुए आलोचना की थी.

पढ़ें : योगी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी वसुंधरा, दिल्ली में PM मोदी और बीएल संतोष सहित इन नेताओं से की मुलाकात...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.