जयपुर. करौली में नव संवत्सर के मौके पर बाइक रैली और शोभायात्रा पर हुए पथराव और हिंसा की घटना पर आए मुख्यमंत्री के बयान के बाद सियासत गर्म हो गया है. अब पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje accuses Ashok Gehlot) ने भी सरकार और मुख्यमंत्री गहलोत पर निशाना साधा है. वसुंधरा राजे ने कहा है कि अपनी विफलता छिपाने के लिए मुख्यमंत्री भाजपा नेताओं पर आरोप लगाना बंद करें. राजे ने यह भी कहा कि करौली में जो हुआ वह आप से छिपा नहीं था.
भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मंगलवार को एक ट्वीट (Vasundhara Raje accuses Ashok Gehlot) कर इस मामले में प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री पर निशाना साधा. वसुंधरा राजे ने कहा कि मुख्यमंत्री ऐसे बयान देकर उपद्रवियों के अपराधों पर पर्दा डालने की कोशिश न करें. मुख्यमंत्री गहलोत की ओर से भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को लेकर दिए गए बयान का पलटवार करते हुए वसुंधरा राजे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हों, गृह मंत्री अमित शाह हों या फिर जेपी नड्डा हों, सबका एक ही ध्येय है और वो है सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास. राजे ने सोशल मीडिया के जरिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से यह पूछा कि आप जवाब दें कि भाजपा शासित राज्यों में ऐसी घटनाएं क्यों नहीं हो रही? आप जवाब दें कि भाजपा शासित राज्यों में ऐसी घटनाएं क्यों नहीं हो रही?
पढ़ें- करौली के लिए बीजेपी जांच दल रवाना, राठौड़ बोले यहां है 'GPC' इसलिए अपराधी मस्त
भाजपा नेत्री सुमन शर्मा ने किया कटाक्ष: राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेत्री सुमन शर्मा ने भी इस मामले (Suman Sharma on Karauli violence case) में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जुबानी हमला बोला है. सुमन शर्मा ने कहा कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे, यह कहावत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सही कर दी है. शर्मा ने कहा की कमाल की बात यह है कि आप और आपकी पार्टी के नेताओं को हिंदू होने का गर्व है और हिंदुओं से प्यार है लेकिन जाग रहा हिंदू आपको नापसंद करता है. तभी तो आप पीएम मोदी पर आरोप लगा रहे हैं.
गौरतलब है कि नव संवत्सर के मौके पर करौली में निकाली गई बाइक रैली और शोभा यात्रा पर एक स्थान विशेष पर पहुंचने पर पथराव किया गया. जिसके बाद आगजनी की भी घटना हुई और उसने हिंसा का रूप ले लिया. इस मामले में हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बयान दिया था और कहा था कि भाजपा के लोग राजस्थान में आग लगाने आते हैं. सीएम गहलोत का इशारा जेपी नड्डा की ओर था और गहलोत ने यह भी कहा कि वो यहां आए और इधर आग लग गई.