ETV Bharat / city

पुजारी को जलाकर मारने के मामले में वासुदेव देवनानी ने सरकार पर साधा निशाना, गुनहगारों को कड़ी सजा देने की मांग

करौली में पुजारी को जिंदा जलाकर मारने का मामला सामने आया था. इस मामले को लेकर शनिवार को पूर्व शिक्षा मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता वासुदेव देवनानी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पूरे 2 साल से प्रदेश में सरकार का नहीं बल्कि दबंगों का एकछत्र जंगलराज है.

rajasthan news, jaipur news
वासुदेव देवनानी ने पुजारी को जलाकर मारने के मामले में प्रदेश सरकार पर साधा निशाना
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 3:37 PM IST

जयपुर. करौली जिले के सपोटरा इलाके में पुजारी बाबूलाल वैष्णव की जलाकर हत्या करने के मामले में पूर्व शिक्षा मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता वासुदेव देवनानी ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे 2 साल से प्रदेश में सरकार का नहीं बल्कि दबंगों का एकछत्र जंगलराज है.

देवनानी ने कहा कि बाहुबली बेखौफ एक के बाद एक हत्या, मारपीट, लूट, बलात्कार, गैंगरेप जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. जबकि सरकार बेबस दिखाई पड़ रही है. इन सब के चलते सरकार और कानून दोनों पर से प्रदेश की जनता का विश्वास उठ चुका है.

देवनानी ने कहा कि पुजारी की हत्या निश्चित ही निंदनीय है. ऐसी घटनाएं राज्य के गृह विभाग की अकर्मण्यता का उदाहरण है. चुनाव के समय कांग्रेस ने जो भय मुक्त राजस्थान का नारा दिया था, वो अब भययुक्त राजस्थान में बदलता जा रहा है. सरकार की उदासीनता के चलते राज्य में जातीय संघर्ष को बढ़ावा मिल रहा है. सरकार और कानून को लेकर दबंगों में कोई भय नहीं है. महिलाएं बच्चे और बूढ़े कोई भी सुरक्षित नहीं है. आए दिन दुष्कर्म, गैंगरेप जैसी घटनाएं होने से महिलाएं और बच्चियां अपने को असुरक्षित महसूस कर रही हैं.

पढ़ें- कोरोना संक्रमण के दौरान बढ़ी पेलिएटिव केयर की जरूरत, जानें कैसे

देवनानी ने कहा कि प्रदेश का दुर्भाग्य है कि यहां आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. जबकि सरकार होटलों के एसी कमरों में बैठकर पौने दो साल की उपलब्धियों की झूठी पटकथा लिख रही है. गृह विभाग का अतिरिक्त प्रभार मुख्यमंत्री के पास है. उन्हें अन्य राज्यों में हो रही घटनाएं तो दिख रही है, लेकिन राज्य में हो रही घटनाओं को रोकने की तरफ उनका कोई ध्यान नहीं है. बेखौफ दबंगों की ओर से प्रदेश में पुजारी को जिंदा जला दिया जाता है. देवनानी ने मुख्यमंत्री से पुजारी की हत्या में लिप्त सभी गुनहगारों को गिरफ्तार करने और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है.

जयपुर. करौली जिले के सपोटरा इलाके में पुजारी बाबूलाल वैष्णव की जलाकर हत्या करने के मामले में पूर्व शिक्षा मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता वासुदेव देवनानी ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे 2 साल से प्रदेश में सरकार का नहीं बल्कि दबंगों का एकछत्र जंगलराज है.

देवनानी ने कहा कि बाहुबली बेखौफ एक के बाद एक हत्या, मारपीट, लूट, बलात्कार, गैंगरेप जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. जबकि सरकार बेबस दिखाई पड़ रही है. इन सब के चलते सरकार और कानून दोनों पर से प्रदेश की जनता का विश्वास उठ चुका है.

देवनानी ने कहा कि पुजारी की हत्या निश्चित ही निंदनीय है. ऐसी घटनाएं राज्य के गृह विभाग की अकर्मण्यता का उदाहरण है. चुनाव के समय कांग्रेस ने जो भय मुक्त राजस्थान का नारा दिया था, वो अब भययुक्त राजस्थान में बदलता जा रहा है. सरकार की उदासीनता के चलते राज्य में जातीय संघर्ष को बढ़ावा मिल रहा है. सरकार और कानून को लेकर दबंगों में कोई भय नहीं है. महिलाएं बच्चे और बूढ़े कोई भी सुरक्षित नहीं है. आए दिन दुष्कर्म, गैंगरेप जैसी घटनाएं होने से महिलाएं और बच्चियां अपने को असुरक्षित महसूस कर रही हैं.

पढ़ें- कोरोना संक्रमण के दौरान बढ़ी पेलिएटिव केयर की जरूरत, जानें कैसे

देवनानी ने कहा कि प्रदेश का दुर्भाग्य है कि यहां आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. जबकि सरकार होटलों के एसी कमरों में बैठकर पौने दो साल की उपलब्धियों की झूठी पटकथा लिख रही है. गृह विभाग का अतिरिक्त प्रभार मुख्यमंत्री के पास है. उन्हें अन्य राज्यों में हो रही घटनाएं तो दिख रही है, लेकिन राज्य में हो रही घटनाओं को रोकने की तरफ उनका कोई ध्यान नहीं है. बेखौफ दबंगों की ओर से प्रदेश में पुजारी को जिंदा जला दिया जाता है. देवनानी ने मुख्यमंत्री से पुजारी की हत्या में लिप्त सभी गुनहगारों को गिरफ्तार करने और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.