जयपुर. पूर्व शिक्षा मंत्री और विधायक वासुदेव देवनानी ने राहुल गांधी पर तंज कसा है. देवनानी ने कहा कि कांग्रेस अपना 136वां स्थापना दिवस मना रही है, जबकि उसके पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी देश से गायब हैं. राहुल का पार्टी के स्थापना दिवस पर भी देश छोड़कर विदेश जाना कांग्रेस और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के लिए किसी दुर्भाग्य से कम नहीं है. जो पार्टी के नहीं हो सके वो देश का क्या होंगे.
पढ़ें: अगर हमें MSP हटानी होती तो स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू ही क्यों करते : कैलाश चौधरी
देवनानी ने एक बयान जारी कर कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं. उन्हें कांग्रेस का एक धड़ा फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने के लिए आमाद है. जबकि उनका पार्टी स्थापना दिवस पर भी विदेश चले जाना कांग्रेस और कांग्रेसियों के लिए निश्चित ही विचारणीय प्रश्न है. वे अपनी ही पार्टी के प्रति गंभीर नहीं हो सके तो देश की जनता के प्रति कितना गंभीर होंगे, इसका अनुमान खुद ही लगाया जा सकता है.
किसान आंदोलन की अगुवाई करने वाले अब देश छोड़ भागे
वासुदेव देवनानी ने कहा कि किसान आंदोलन की अगुवाई करने वाले अब देश छोड़ कर विदेश भाग रहे हैं. अपनी खिसकी जमीन बचाने के लिए देश की जनता को उकसाना और उन्हें बीच में छोड़ कर भाग छूटना यह राहुल की फितरत में है. देवनानी ने कहा कि राहुल गांधी ने पहले किसान आंदोलन की अगुवाई करने का ढोंग किया और अब किसानों के बीच छवि धूमिल होती देख विदेश भाग गए. देवनानी ने कहा कि राहुल की ओर से ऐसा पहली बार किया जा रहा है ऐसा नहीं है. हर बार जनता को बीच में छोड़ कर भागना उनकी आदत में है, जिसे अब जनता पहचान गई है.