जयपुर. भाजपा विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने राजस्थान के सरकारी स्कूलों में उर्दू भाषा की तरह ही सिंधी भाषा के लिए भी शिक्षकों की व्यवस्था करने की मांग की है. देवनानी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्राइमरी स्कूल तक 20 विद्यार्थियों की मांग पर एक उर्दू शिक्षक और कक्षा 6 से आगे की कक्षाओं के लिए 10 छात्रों की मांग पर स्कूल में एक उर्दू शिक्षक रखने की व्यवस्था की है. यही व्यवस्था सिंधी भाषा के अध्ययन के लिए भी की जाए.
राजस्थान विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत के दौरान वासुदेव देवनानी ने यह बात कही. देवनानी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से यही मांग है कि राजस्थान के हर जिले में सिंधी समाज से जुड़े लोग और स्टूडेंट्स रहते हैं, उर्दू भाषा के साथ ही सिंधी भाषा भी महत्वपूर्ण है.
पढ़ें- चित्तौड़गढ़ : गैस रिसाव के बाद सिलेंडर में विस्फोट, छत की पट्टियों के नीचे दबने से 3 की मौत
ऐसे में मुख्यमंत्री से मेरी मांग है कि वो प्राइमरी क्लास तक 20 स्टूडेंट पर एक हिंदी शिक्षक और कक्षा 6 से आगे की कक्षाओं के लिए 10 स्टूडेंट होने पर एक शिक्षक की व्यवस्था करने की घोषणा करें.