अजमेर. पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने बुधवार को अजमेर में कांग्रेस के महासचिव और प्रदेश प्रभारी अजय माकन के संभाग स्तरीय संवाद के दौरान कांग्रेसियों पर कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में जब अजमेर में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं तो ऐसे समय में कांग्रेसियों का यह आचरण आमजन को खतरे में डाल सकते हैं.
देवनानी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के खेमों में बंटे कांग्रेस के दो गुट संवाद कार्यक्रम को शक्ति प्रदर्शन का रूप दे रहे हैं. जिसमें कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग जैसे सावधानियां का भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अजमेर पुलिस आम लोगों को बिना मास्क के देखने पर चालान कर देती है, लेकिन कांग्रेसियों के सामने मूक दर्शक बनी हुई है.
यह भी पढ़ें: फीडबैक के नाम पर कांग्रेस नेता कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना कर रहे हैंः कालीचरण सराफ
देवनानी ने कहा कि कांग्रेस प्रभारी माकन के अजमेर कार्यक्रम के दौरान प्रदेश कांग्रेस की एकजुटता के दावे की पोल भी तब खुल गई जब गहलोत और पायलट के समर्थकों के बीच उत्पन्न तनाव पर नियंत्रण के लिए पुलिस को लाठीचार्ज के साथ गिरफ्तारी तक करनी पड़ी.
वहीं, गिरफ्तार कार्यकर्ताओं को छुड़ाने के लिए पुलिस पर दबाव बनाने के लिए मसूदा विधायक राकेश पारीक तक को पुलिस थाने पर धरने पर बैठना पड़ा था. देवनानी ने आगे कहा कि अजमेर में कांग्रेसियों ने राहुल गांधी के फार्मूले को लाठी-भाटा जंग के माध्यम से अजमेर की सड़कों पर अपनी गांधीवादी विचारधारा से अभिव्यक्त कर दिया है.