जयपुर. स्वायत्त शासन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को भी कोरोना महामारी से लड़ने के लिए सुरक्षा कवच उपलब्ध कराया गया. शुक्रवार को कार्यालय पर वैक्सीनेशन कैंप (Vaccination Camp) आयोजित कर 265 कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई गई. वहीं, ग्रेटर नगर निगम उपमहापौर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कोविड-19 वैक्सीनेशन के शिविर दोबारा शुरू करवाने के लिए पत्र लिखा.
पूर्व में ग्रेटर नगर निगम और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मिलकर राजस्थान सरकार और जिला प्रशासन के सहयोग से 45 से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया था. अभियान के तहत 97 वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया और 250 से अधिक वैक्सीनेशन शिविर के आयोजन के प्रस्ताव निगम के पास लंबित हैं.
ऐसे में ग्रेटर निगम उपमहापौर पुनीत कर्णावट ने मुख्यमंत्री को जनहित में दोबारा वैक्सीनेशन कैंप शुरू करने के लिए पत्र लिखा. उन्होंने बताया कि 45 से ज्यादा उम्र के व्यक्ति के वैक्सीन लगवाने पर शिविर के आयोजनकर्ता की ओर से ₹300 प्रति व्यक्ति के हिसाब से राजस्थान सरकार की ओर से चलाए जा रहे वैक्सीनेशन प्रोग्राम में सहयोग राशि के रूप में जमा कराए जाएंगे. ये राशि सरकार के अधिकृत बैंक खाते में जमा करवाई जाएगी.
इस राशि का सरकार द्वारा 18 से 44 आयु वर्ग तक चलाए जा रहे वैक्सीनेशन के लिए उपयोग में लिया जा सकता है. इससे 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन कार्यक्रम तेजी पकड़ेगा. साथ ही 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए राजस्थान सरकार को समाज से सहयोग भी मिलेगा. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन शिविर आम व्यक्तियों के लिए पूर्णतया निशुल्क ही होगा. सहयोग राशि आयोजनकर्ता की ओर से जमा कराई जाएगी.
वहीं, कोरोना के मद्देनजर फील्ड में रहने वाले सफाई कर्मचारियों के लिए समाज सेवी रोहित जोशी ने हेरिटेज महापौर और आयुक्त को 400 पीपीई किट भेंट की. वहीं ग्रेटर नगर निगम के मानसरोवर जोन में उपायुक्त आभा बेनीवाल के नेतृत्व में अवैध रूप से बन रहे तीन निर्माण को सीज किया गया.