ETV Bharat / city

धारीवाल के विवादित बोल पर हंगामा: भाजपा महिला मोर्चा ने किया सुंदरकांड का पाठ, बोलीं- सद्बुद्धि दे भगवान...मदन दिलावर ने किया निजी वार - धारीवाल के विवादित बोल पर हंगामा

बलात्कार मामले में सदन में आए मंत्री शांति धारीवाल के विवादित बयान (Uproar Over Dhariwal controversial statement On Rape) पर भाजपा ने हंगामा शुरू कर दिया है. इसके विरोध में भाजपा महिला मोर्चा सड़क पर उतर आई है. मोर्चा ने आज मंत्री के आवास का घेराव किया. वहीं पार्टी के नेताओं ने इसे कांग्रेस और धारीवाल की पुरानी संस्कृति का परिचायक बताया.

Uproar Over Dhariwal controversial statement On Rape
धारीवाल के विवादित बोल पर हंगामा
author img

By

Published : Mar 10, 2022, 11:12 AM IST

Updated : Mar 10, 2022, 11:24 AM IST

जयपुर. बलात्कार मामले में सदन में आए मंत्री शांति धारीवाल के विवादित बयान (Uproar Over Dhariwal controversial statement On Rape) पर भाजपा ने हंगामा शुरू कर दिया है. बयान के विरोध में बीजेपी महिला मोर्चा (bjp mahila morcha) से जुड़ी कार्यकर्ताओं ने अलसुबह धारीवाल के मकान के बाहर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन शुरू किया. राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा, भाजपा विधायक मदन दिलावर और अनिता भदेल ने मंत्री के इस विवादित बयान को कांग्रेस और धारीवाल की पुरानी संस्कृति करार दिया है.

क्या कहा था धारीवाल ने: बुधवार रात सदन में पुलिस महकमे की अनुदान मांगों पर जवाब देते समय धारीवाल ने राजस्थान में लगातार बढ़ रहे बलात्कार के मामलों को तो स्वीकार किया लेकिन साथ ही व्यंगात्मक तरीके से ये भी कह दिया कि क्या करें यह मर्दों का प्रदेश है.

धारीवाल के इसी विवादित बयान के विरोध में गुरुवार अलसुबह जयपुर शहर भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदड़ा और मोर्चा शहर अध्यक्ष अनुराधा महेश्वरी के नेतृत्व में कई महिलाएं धारीवाल के निवास पर पहुंची और वहां प्रदर्शन करने लगी.

bjp mahila morcha का धारीवाल के आवास के बाहर हंगामा

इस दौरान कुछ महिलाओं ने धारीवाल के घर में घुसने की कोशिश भी (Uproar Over Dhariwal controversial statement On Rape) की लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां से धकेल दिया और इस दौरान पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की तीखी नोकझोंक भी हुई जिसके बाद प्रदर्शनकारी महिलाओं ने वहां धरना शुरू कर दिया. प्रदर्शनकारी महिला मोर्चा पदाधिकारियों का आरोप था कि वे यहां धारीवाल की सद्बुद्धि के लिए हनुमान जी का सुंदरकांड का पाठ करने आए थे लेकिन पुलिस ने उनके साथ अभद्रता की.

पढ़ेंः राजस्थान दुष्कर्म में नंबर वन है, इसका मुख्य कारण इंटरनेट हैः शांति धारीवाल

धारीवाल पर दिलावर का निजी वार: वहीं पर विधायक और प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर ने बयान जारी कर धारीवाल की विवादित बयान की निंदा की और इसे धारीवाल और कांग्रेस की संस्कृति करार दिया. दिलावर ने कहा साल 1965 में धारीवाल एक लड़की को लेकर भागे थे. तब पुलिस ने उन्हें एक ट्रक से पकड़ा था और जब वहां से उन्हें नयापुरा थाने में लाया गया तब भी उन्होंने यही कहा था कि मर्द हूं क्या करूं. दिलावर ने कहा यह घटना निंदनीय है लेकिन कांग्रेस और धारीवाल की तो संस्कृति ही महिला विरोधी रही है.

सदन में बैठी दुष्शासन की मंडली, द्रौपदी का चीर हरण: राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेत्री सुमन शर्मा ने भी इस विवादित बयान की निंदा की है शर्मा ने कहा जब विधानसभा के भीतर धारीवाल ने यह विवादित बयान दिया तब लग रहा था मानो सदन में दुष्शासन की मंडली बैठी है और द्रोपदी का चीर हरण चल रहा है. शर्मा ने कहा धारीवाल ने केवल महिलाओं को नहीं बल्कि राजस्थान के पुरुषों को भी अपमान किया है. सुमन शर्मा ने मुख्यमंत्री को कहा कि सदन में इस प्रकार के मंत्री को रखना कहां तक उचित है क्या गहलोत सरकार महिलाओं की रक्षक है या भक्षक.

शर्मसार करने वाला है धारीवाल का बयान: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और विधायक अनिता भदेल ने धारीवाल के बयान को शर्मसार करने वाला बयान करार दिया और कहा कि कांग्रेस की हमेशा से महिला विरोधी ही संस्कृति रही है. अनिता भदेल ने कहा कि गहलोत के इस मंत्री के शर्मसार करने वाले बयान ने राजस्थान को भी शर्मसार कर दिया. भदेल ने धारीवाल को बर्खास्त करने की मांग भी की.

जयपुर. बलात्कार मामले में सदन में आए मंत्री शांति धारीवाल के विवादित बयान (Uproar Over Dhariwal controversial statement On Rape) पर भाजपा ने हंगामा शुरू कर दिया है. बयान के विरोध में बीजेपी महिला मोर्चा (bjp mahila morcha) से जुड़ी कार्यकर्ताओं ने अलसुबह धारीवाल के मकान के बाहर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन शुरू किया. राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा, भाजपा विधायक मदन दिलावर और अनिता भदेल ने मंत्री के इस विवादित बयान को कांग्रेस और धारीवाल की पुरानी संस्कृति करार दिया है.

क्या कहा था धारीवाल ने: बुधवार रात सदन में पुलिस महकमे की अनुदान मांगों पर जवाब देते समय धारीवाल ने राजस्थान में लगातार बढ़ रहे बलात्कार के मामलों को तो स्वीकार किया लेकिन साथ ही व्यंगात्मक तरीके से ये भी कह दिया कि क्या करें यह मर्दों का प्रदेश है.

धारीवाल के इसी विवादित बयान के विरोध में गुरुवार अलसुबह जयपुर शहर भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदड़ा और मोर्चा शहर अध्यक्ष अनुराधा महेश्वरी के नेतृत्व में कई महिलाएं धारीवाल के निवास पर पहुंची और वहां प्रदर्शन करने लगी.

bjp mahila morcha का धारीवाल के आवास के बाहर हंगामा

इस दौरान कुछ महिलाओं ने धारीवाल के घर में घुसने की कोशिश भी (Uproar Over Dhariwal controversial statement On Rape) की लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां से धकेल दिया और इस दौरान पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की तीखी नोकझोंक भी हुई जिसके बाद प्रदर्शनकारी महिलाओं ने वहां धरना शुरू कर दिया. प्रदर्शनकारी महिला मोर्चा पदाधिकारियों का आरोप था कि वे यहां धारीवाल की सद्बुद्धि के लिए हनुमान जी का सुंदरकांड का पाठ करने आए थे लेकिन पुलिस ने उनके साथ अभद्रता की.

पढ़ेंः राजस्थान दुष्कर्म में नंबर वन है, इसका मुख्य कारण इंटरनेट हैः शांति धारीवाल

धारीवाल पर दिलावर का निजी वार: वहीं पर विधायक और प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर ने बयान जारी कर धारीवाल की विवादित बयान की निंदा की और इसे धारीवाल और कांग्रेस की संस्कृति करार दिया. दिलावर ने कहा साल 1965 में धारीवाल एक लड़की को लेकर भागे थे. तब पुलिस ने उन्हें एक ट्रक से पकड़ा था और जब वहां से उन्हें नयापुरा थाने में लाया गया तब भी उन्होंने यही कहा था कि मर्द हूं क्या करूं. दिलावर ने कहा यह घटना निंदनीय है लेकिन कांग्रेस और धारीवाल की तो संस्कृति ही महिला विरोधी रही है.

सदन में बैठी दुष्शासन की मंडली, द्रौपदी का चीर हरण: राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेत्री सुमन शर्मा ने भी इस विवादित बयान की निंदा की है शर्मा ने कहा जब विधानसभा के भीतर धारीवाल ने यह विवादित बयान दिया तब लग रहा था मानो सदन में दुष्शासन की मंडली बैठी है और द्रोपदी का चीर हरण चल रहा है. शर्मा ने कहा धारीवाल ने केवल महिलाओं को नहीं बल्कि राजस्थान के पुरुषों को भी अपमान किया है. सुमन शर्मा ने मुख्यमंत्री को कहा कि सदन में इस प्रकार के मंत्री को रखना कहां तक उचित है क्या गहलोत सरकार महिलाओं की रक्षक है या भक्षक.

शर्मसार करने वाला है धारीवाल का बयान: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और विधायक अनिता भदेल ने धारीवाल के बयान को शर्मसार करने वाला बयान करार दिया और कहा कि कांग्रेस की हमेशा से महिला विरोधी ही संस्कृति रही है. अनिता भदेल ने कहा कि गहलोत के इस मंत्री के शर्मसार करने वाले बयान ने राजस्थान को भी शर्मसार कर दिया. भदेल ने धारीवाल को बर्खास्त करने की मांग भी की.

Last Updated : Mar 10, 2022, 11:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.