जयपुर. राजस्थान विधानसभा के विशेष सत्र की शुरुआत तो संविधान और उसके मूल कर्तव्यों पर चर्चा से हुई, लेकिन कुछ ही मिनट बाद हंगामा शुरू हो गया. बता दें कि संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने अपने संबोधन के दौरान आरएसएस के सरसंघचालक रहे गुरु गोलवलकर किताब बंच ऑफ थॉट्स का जिक्र करते हुए संघ पर निशाना साधा, तो सदन में बैठे भाजपा विधायक एकजुट होकर इसके विरोध में उतर आए और सदन में हंगामा हो गया.
सदन में शांति धारीवाल ने किताब का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें मुस्लिम, ईसाई और कम्युनिस्टों को देश का आंतरिक शत्रु बताया गया है. धारीवाल ने सदन से पूछा वह कौन लोग हैं, जो तिरंगे का सम्मान नहीं करते और जिन्होंने महात्मा गांधी की हत्या के विरोध में भारत बंद का समर्थन नहीं किया.
पढ़ें- तू और मैं की जगह हम पर बात होती तो ज्यादा अच्छा होता: राजेंद्र राठौड़
ऐसे में सदन में मौजूद विधायक वासुदेव देवनानी, अशोक लाहोटी और मदन दिलावर इसका विरोध करने लगे. शुरुआत में तो स्पीकर सीपी जोशी ने उन्हें डांट कर चुप कराने की कोशिश भी की. स्पीकर सीपी जोशी ने कहा कि यदि सदन में किसी बुक का नाम लिया जाता है तो किसी को कोई समस्या नहीं होना चाहिए.
लेकिन, जब धारीवाल ने वापस बोलना शुरू किया तो नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उप नेता राजेंद्र राठौड़ सहित बीजेपी के तमाम विधायक हंगामा करने लगे. ऐसे में स्पीकर सीपी जोशी को खड़े होकर दोनों पक्षों को शांत रहने के निर्देश देने पड़े.