जयपुर. राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के देश के गद्दारों को गोली मारने की बात को लेकर हंगामा हो गया. मंत्री अनुराग ठाकुर की टिप्पणी पर हामी भरते हुए भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने विधानसभा के भीतर 'देश के गद्दारों को गोली मारो' का नारा लगा दिया. लाहोटी ने सदन में कहा कि देश के गद्दारों को गोली भी मारेंगे और...भी.
दरअसल, सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस के दौरान निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के नारे का जिक्र किया. इस पर भाजपा विधायक अशोक लाहोटी सहित कई विधायकों ने आपत्ति जताई. भाजपा विधायकों ने कांग्रेस पर देशद्रोहियों के पक्ष लेने का आरोप लगाया. इस पर कुछ देर के लिए सदन में भाजपा विधायकों और कई मंत्रियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई.
पढ़ें- फिल्म 'छपाक' पर विधानसभा में बवाल, भाजपा ने सदन से किया वॉक आउट
बहस के दौरान दिल्ली के चुनावी नतीजों की भी गूंज मंगलवार को सदन में सुनाई दी. निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने कहा, कि दिल्ली की जनता ने अहंकारी केंद्र सरकार को आईना दिखाया है. इस पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा, कि दिल्ली में कांग्रेस को डबल जीरो मिला है, कांग्रेस को दिल्ली की करारी हार मुबारक.
बहस के दौरान सदन में कई बार हंगामा और नोकझोंक की स्थिति भी बनी. निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने पीएम मोदी पर किसानों के लिए की घोषणाओं को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया. इस पर भाजपा विधायकों ने कड़ी आपत्ति जताई. इस दौरान सदन में कांग्रेस और भाजपा विधायकों के बीच नोकझोंक हुई.