जयपुर. सोशल मीडिया पर इन दिनों फिल्मी अंदाज में युवकों की ओर से फायरिंग और हथियारों का प्रदर्शन किए जाने के वीडियो वायरल हो रहे हैं. हथियारों के साथ फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने का यह जुनून युवाओं को अब हवालात की हवा खिला रहा है. सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ जयपुर नॉर्थ पुलिस काफी सख्त नजर आ रही है.
जयपुर नॉर्थ पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करते हुए वीडियो और फोटो अपलोड करने के एक मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने युवक जयसिंहपुरा खोर निवासी सोनू पांचाल को गिरफ्तार किया है. युवक ने फेसबुक पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड की थी. जिसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए युवक को धर दबोचा.
यह भी पढ़ें : राजधानी के पॉश इलाके में निर्माणाधीन मकान में लगी आग, 3 मजदूर जिंदा जले
डीसीपी जयपुर नॉर्थ राजीव पचार के अनुसार पुलिस मुख्यालय और कमिश्नर के निर्देशानुसार सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन कर लोगों में खौफ फैलाने वालों के खिलाफ नियमित रूप से कार्रवाई की जा रही है. वहीं फिलहाल, इस मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर ये हथियार कहां से लाया गया था, इसके बारे में पूछताछ कर रही है. जिसके बाद ही मामले में और कुछ खुलासा हो पाने की संभावना है.