जयपुर. राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के माध्यम से अध्यापकों के 31000 पदों पर भर्ती होनी है. अब इनमें 1000 पदों पर उर्दू शिक्षकों की भर्ती की मांग उठने लगी है इसका बेरोजगारों ने विरोध किया है राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव का कहना है कि उर्दू शिक्षकों की भर्ती अलग से की जाए. इन 31000 पदों में से एक भी पद कम किया तो बेरोजगार आंदोलन तेज करेंगे (Upen Yadav warns of Agitation) .
उपेन यादव का कहना है कि रीट भर्ती में पद बढ़ाने की मांग को लेकर युवा बेरोजगारों का संघर्ष लगातार जारी है. लेकिन अभी एक मामला सामने आया है कि रीट भर्ती के 31000 पदों में से 1000 पदों पर उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की जा रही है. मुख्यमंत्री के सलाहकार दानिश अबरार ने भी इसका इस मांग का समर्थन किया है. उन्होंने शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला से मुलाकात की है.
यह भी पढे़ं. Madan Dilawar Serious Allegations on CM Gehlot : सीएम गहलोत देश-प्रदेश की जनता के दुश्मन, कोरोना फैलाने के हैं दोषी
इधर उपेन यादव ने साफ किया है कि वे उर्दू शिक्षकों की भर्ती (Upen Yadav on Urdu teachers recruitment) का विरोध नहीं कर रहे हैं. बल्कि 31 हजार पदों में से 1000 पद उर्दू शिक्षकों के लिए मांगे जाने का विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि दानिश अबरार खुद मुख्यमंत्री के सलाहकार हैं. इसलिए उन्हें मुख्यमंत्री से मिलकर उर्दू भाषा के 1000 पदों पर अध्यापकों की भर्ती के लिए अलग से मांग करनी चाहिए. न कि इन 31000 पदों में से 1000 पद उर्दू शिक्षकों के लिए मांगे जाने चाहिए.
उपेन यादव का कहना है कि एक तरफ जहां बेरोजगार शिक्षा अध्यापकों के पद बढ़ाकर 31000 से 50 हजार करने की मांग कर रहे हैं. इसी बीच मुख्यमंत्री के सलाहकार इन पदों में से 1000 पद कम करने की मांग कर रहे हैं. यह सही नहीं है.
उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि 31000 पदों में से एक भी पद कम किया गया तो वे चुप नहीं बैठेंगे. राजस्थान का युवा अपनी इस मांग को लेकर आंदोलन तेज करेगा. उपेन यादव का दावा है कि उन्हें इस मामले को लेकर लगातार धमकियां भी मिल रही हैं.