जयपुर. राजस्थान में एक बार फिर से युवा बेरोजगारों ने सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर की है (Upen Yadav Challenges Gehlot). राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने शुक्रवार देर रात एक बयान जारी करके सरकार के प्रति अपनी नाराजगी का इजहार किया. उन्होंने सरकार पर युवाओं की उपेक्षा का आरोप भी लगाया और कहा कि वे गुजरात चुनाव में राजस्थान की कांग्रेस सरकार की युवा बेरोजगारों को लेकर अपनाई जा रही नीति को बताएंगे और कांग्रेस के खिलाफ वोट अपील करेंगे. इसके पहले राजस्थान में उपचुनाव के दौरान भी सरकार के खिलाफ युवा बेरोजगारों ने प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया था.
21 अगस्त को होगा कूच: उपेन के मुताबिक गुजरात चुनाव में कांग्रेस नेताओं के विरोध में प्रदेश के सैकड़ों युवा बेरोजगार 21 अगस्त को गुजरात रवाना होंगे. उन्होंने प्रदेश सरकार की अनदेखी को हतोत्साहित करने वाला बताया. आरोप लगाया कि न मुख्यमंत्री से मुलाकात हो पा रही है, न मंत्री सुन रहे हैं और न ही अधिकारी सुन रहे हैं. जब आंदोलन करते हैं, तो युवा बेरोजगारों को लाठियां मुकदमे मिलते हैं. प्रदेेश के युवा बेरोजगार 21 अगस्त को गुजरात कूच करके चुनावों में कांग्रेस नेताओं के विरोध और महापड़ाव की रणनीति तैयार करेंगे.
टालमटोल रवैए पर सवाल: गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नेताओं के विरोध में प्रदेश के सैकड़ों युवा बेरोजगार 21 अगस्त को गुजरात कूच करेंगे (Upen Yadav Gujarat Kooch). यादव ने बताया कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में भी बेरोजगारों के लिए भर्तियों का रास्ता खुलकर सामने नहीं आया. चिकित्सा विभाग सहित दूसरे विभागों में जल्द भर्ती कराने के निर्देश दिए गए लेकिन कब, इसका कहीं भी जिक्र नहीं किया गया. उन्होंने मंत्रियों के लिखित समझौते, लखनऊ समझौता और आंदोलन के बाद किए गए आश्वासन के साथ विधानसभा बजट में एक लाख भर्तियों की घोषणा को याद दिलाते हुए विभागवार वर्गीकरण की जानकारी सार्वजनिक करने की मांग की.
रणनीति क्या और क्यों?: उन्होंने कहा कि डेढ़ साल बाद चुनाव होने हैं. आचार संहिता लग जाएगी. बेरोजगारों के हित में भर्तियों का वर्गीकरण और लंबित भर्तियों को कराने की मांग पर मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं हो रही. ऐसे में अब प्रदेश के युवा बेरोजगार 21 अगस्त को गुजरात कूच करेंगे. वहां रणनीति तय की जाएगी और चुनाव में राजस्थान के जो बड़े नेता कांग्रेस के समर्थन में प्रचार-प्रसार करने जाएंगे. वहां पहुंचकर काले झंडे दिखाते हुए विरोध करेंगे. गुजरात के युवाओं को सचेत करेंगे.
रीट पर अपील: शनिवार को रीट भर्ती परीक्षा के दौरान प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर रहने की वजह से अभ्यर्थी तय समय पर परीक्षा केंद्र नहीं पहुंच पाए। इसे लेकर उपेन यादव ने अपील की कि प्रशासन और सरकार बारिश की परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए एग्जाम शुरू होने से पहले तक अभ्यर्थियों को प्रवेश की अनुमति दे।