जयपुर. राजधानी में एक बार फिर चोरों ने एटीएम को लूटने का प्रयास किया है, लेकिन स्मॉग सायरन बजने के चलते बदमाश भाग निकले. सायरन की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. वहीं मौके पर शिवदासपुरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य लेकर जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. गनीमत रही कि सायरन बजने से एटीएम में रखे लाखों रुपए बच गए.
दरअसल जयपुर के सिरोली गांव में पंजाब नेशनल बैंक के परिसर में ही एटीएम लगा हुआ है. घटना के समय एटीएम में करीब तीन लाख रुपए रखे थे. दो दिन के अवकाश के चलते उसमें राशि कम थी. वरना आठ से दस लाख रुपए एटीएम में होते हैं. स्मॉग सायरन की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो बदमाश वहां से भाग निकले. बदमाश मौके पर गैस कटर व सिलेण्डर भी छोड़ गए. वहीं पूरी वारदात CCTV में कैद हो गई. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर हुलिए के आधार बदमाशों की तलाश कर रही है. पुलिस के अनुसार इस घटना के संबंध में बस्सी निवासी बैंक के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कुलदीप ने मामला दर्ज करवाया है.
यह भी पढ़ें- एक्सीडेंट का बहाना कर बातों में उलझाकर लूटने वाली छारा गैंग का सदस्य गिरफ्तार, 10 लाख रुपये बरामद
थानाधिकारी इंद्रराज मरोडिया ने बताया कि पीएनबी बैंक एटीएम पर रात को चोरों ने दो बार धावा बोला था. चोर रविवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे एटीएम पर पहुंचे और कैमरा व अन्य उपकरणों के तार काट दिए. इसी दौरान कुछ ग्रामीण वहां से गुजर रहे थे. इस कारण बदमाश वहां से भाग निकले. इसके बाद वे दुबारा रात साढ़े बारह बजे एटीएम पर गैस कटर लेकर पहुंचे. बदमाशों की संख्या 2 है. पूरी घटना एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरें में कैद है. बदमाशों ने गैस कटर से एटीएम काटना चालू किया, तो उससे हुए धुएं के कारण स्मॉग सायरन बज गया. इससे ग्रामीण जाग गए और मौके पर पहुंचे तो बदमाश भाग निकले. जांच में सामने आया कि बदमाश दुपहिया वाहन पर सवार होकर आए थे. घटना को लेकर बैंक प्रशासन से सीसीटीवी फुटेज लेकर जांच की जा रही है.