जयपुर. शहर में रविवार रात एक युवक के अपहरण के प्रयास का मामला सामने आया है. जहां कार सवार बदमाशों ने आदित्य जैन नाम के युवक को किडनैप करने का प्रयास किया. पीड़ित युवक फाइनेंसर है, लेकिन फिर भी उसने थाने में मामला दर्ज नहीं करवाया जो कि संदेह के घेरे में है.
कालवाड़ थाना इलाके स्थित मंगलम सिटी में रविवार देर रात कार में सवार होकर आए करीब 4 बदमाशों ने फ्लैट में रह रहे फाइनेंसर आदित्य जैन के अपहरण करने का नाकाम प्रयास किया. पीड़ित युवक के हल्ला मचाने पर आसपास के लोग जमा हुए. लेकिन हंगामा बढ़ते देख सभी बदमाश मौके से रफ्फूचक्कर हो गए.
जिसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर कालवाड़ थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस के अनुसार 4 अपहरणकर्ता कार में सवार होकर आए थे, जिसमें से एक मुख्य बदमाश का नाम दिनेश जाट बताया जा रहा है. दिनेश जाट पहले भी मानसरोवर थाने में आर्म्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार हो चुका है.
पढे़ं- निजी स्कूलों की फीस वसूली के मामले में CJ के साथ जस्टिस शर्मा करेंगे सुनवाई
वहीं पीड़ित आदित्य जैन ने भी फिलहाल कोई मुकदमा दर्ज नहीं करवाया है. जिसके बाद पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है. वहीं पुलिस मामले को आपसी विवाद से भी जोड़कर देख रही है. हालांकि स्थानीय लोगों ने अपहरण का आरोप लगाया है. मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित आदित्य जैन पर भी कई आर्म्स एक्ट के मुकदमे दर्ज है, फिलहाल कालवाड थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.