जयपुर. कोरोना कहर के बीच एक बार फिर से प्रदेश में प्रदूषण बढ़ने लगा है. हालांकि लॉकडाउन के दौरान प्रदूषण से थोड़ी बहुत राहत तो जरूर थी. लेकिन अनलॉक के बाद स्थिति जस की तस नजर आने लगी है. क्योंकि अनलॉक के दौरान कुछ परिवहन के साधनों को सरकार ने छूट दे दी है, जिसके चलते हवा में प्रदूषण फैलने लग गया है.
बता दें कि लॉकडाउन से पहले राजधानी जयपुर में रोजाना प्रदूषण 80 AQI के ऊपर बना हुआ रहता है. वहीं लॉकडाउन के दौरान प्रदूषण गिरकर 50 AQI के नीचे आ गया था और एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) गिरा था. लेकिन अनलॉक के दौरान राजधानी जयपुर में परिवहन के साधनों को छूट दी गई और धीरे-धीरे वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी हुई और लगातार एयर क्वालिटी इंडेक्स भी बढ़ने लगा. ऐसे में अब अनलॉक 3.0 चल रहा है, लेकिन अनलॉक 3.0 में 2.0 की तुलना में प्रदूषण के स्तर में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ेंः सिरोही: जिले के कई हिस्सों में जारी भारी बारिश का दौर, मौसम हुआ सुहावना
प्रदूषण को लेकर राजधानी जयपुर की बात की जाए तो यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 94 दर्ज किया गया है. साथ ही प्रदेश में सर्वाधिक प्रदूषण वाले शहर की बात की जाए तो सर्वाधिक प्रदूषण गुरुवा को जोधपुर में दर्ज किया गया है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों को देखें तो जोधपुर के अंतर्गत एयर क्वालिटी इंडेक्स 167 दर्ज किया गया है. इसके साथ ही पाली में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 88, अलवर में 90, उदयपुर में 80, कोटा में 70 और सबसे कम अजमेर में 65 दर्ज किया गया है. बता दें कि अभी भी कुछ परिवहन के साधनों को छूट नहीं दी गई है. ऐसे में अब धीरे-धीरे परिवहन के साधनों को छूट मिलने लगी है, जिसके साथ ही लगातार आबोहवा भी अशुद्ध होने लगी है.