जयपुर. कोरोना के असर से राजस्थान यूनिवर्सिटी सहित प्रदेशभर की कई यूनिवर्सिटी और कॉलेजों ने अपनी परीक्षाओं को 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया है. हालांकि यूनिवर्सिटी ने गुरुवार सुबह ही आदेश जारी किए थे, इसलिए पहली पारी में होने वाली परीक्षा यथावत रही. वहीं 11 से 2 बजे से सभी परीक्षा 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
आरयू के इस आदेश के बाद स्टूडेंट्स में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है, जिसके बाद परीक्षा नियंत्रक के कार्यलय में फोन कॉल का अंबार लग गया. परीक्षा नियंत्रक वीके गुप्ता ने कहा कि फिलहाल सरकार की एडवाइजरी के तहत 31 मार्च तक परीक्षा को स्थगित किया गया है लेकिन आगे सरकार की जो भी एडवाइजरी रहेगी उस हिसाब से आदेश जारी किए जाएंगे.
पढ़ेंः गहलोत के मंत्री कर्मचारियों को बांटे Mask, और खुद ही लगाना भूल गए
ये परीक्षाएं हुईं स्थगित...
- जोधपुर की जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी ने 20 मार्च से 31 मार्च तक कि परीक्षा को स्थगित किया है.
- सीकर की पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्विद्यालय ने 19 मार्च (2 बजे होने वाली परीक्षा) से 31 मार्च तक सभी परीक्षाओं को स्थगित किया है.
- कोटा की कोटा विश्विद्यालय ने 20 मार्च से 31 मार्च की परीक्षा को रद्द किया है.
- जयपुर की संस्कृत यूनिवर्सिटी ने 23 मार्च से 15 अप्रैल तक स्थगित कर दी है.
- अलवर की मत्स्य विश्वविद्यालय ने 20 मार्च से 31 मार्च तक कि परीक्षा को स्थगित किया है.
- नीट एग्जाम को यथावत रखा गया है, 3 मई को दोपहर 2 से 5 बजे तक नीट की परीक्षा आयोजित होगी.