ETV Bharat / city

Jaipur Scooty Gang का अजब पैंतरा! युवक को रोका, धमकाया और बोले 'महिला से छेड़छाड़ क्यों की'...फिर मारपीट कर लूट ले गए पर्स - Man Attacked by Fake Nagar Nigam Employee

राजधानी में स्कूटी सवार बदमाशों का आतंक लगातार बरकरार है और बदमाश अलग-अलग बहाने बनाकर सरेराह लोगों के साथ मारपीट कर सामान लूटने की वारदात को अंजाम दे रहे (Unique Loot In Jaipur Scooty Gang ) हैं. ताजा मामला सामने आया है जवाहर नगर थाना इलाके में जहां स्कूटी सवार तीन बदमाशों ने एक युवक को सरेराह रोककर मारपीट कर पर्स लूटने की वारदात को अंजाम दिया है.

Unique Loot In Jaipur Scooty Gang
Jaipur Scooty Gang की अजब चोरी!
author img

By

Published : Mar 27, 2022, 11:57 AM IST

Updated : Mar 27, 2022, 12:07 PM IST

जयपुर. लूट की वारदात को लेकर मध्यप्रदेश के मुरैना निवासी योगेश सिंह गुर्जर ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. प्रकरण की जांच कर रहे एएसआई गिर्राज प्रसाद ने बताया कि परिवादी शनिवार दोपहर किसी काम से जवाहर नगर मार्केट में घूम रहा था और जैसे ही वह सेक्टर 7 स्थित अल्फाबेट स्कूल के पास पहुंचा तभी स्कूटी पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने (Unique Loot In Jaipur Scooty Gang ) उसे रोक लिया.

स्कूटी सवार गैंग (Jaipur scooty gang) के बदमाशों ने परिवादी को रोककर ये कहा कि तुमने उस औरत के साथ छेड़छाड़ क्यों की और इतना कहकर बदमाशों ने परिवादी को सड़क पर पटक कर मारपीट करना शुरू कर दिया. इसके बाद बदमाश परिवादी का पर्स लूट कर वहां से फरार (Unique Loot In Jaipur) हो गए. पर्स में 15 हजार रुपए नकद व अन्य दस्तावेज मौजूद थे, जिन्हें बदमाश लूट ले गए. इसके बाद परिवादी राहगीरों से मदद मांग कर पुलिस थाने पहुंचा और लूट की शिकायत दर्ज करवाई. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

पढ़ें-फलौदी में हुई लूट का खुलासा, पुलिस की गिरफ्त में डकैतों की गैंग..

नगर निगम कर्मचारी बता मांगा बादाम शेक नहीं मिला तो किया लहूलुहान: राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में बादाम शेक बेचने वाले एक युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. प्रकरण को लेकर चित्तौड़गढ़ निवासी कैलाश प्रजापत ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. प्रकरण की जांच कर रहे हेड कांस्टेबल रामकिशन ने बताया कि कैलाश प्रजापत न्यू आतिश मार्केट के पास एक चौपहिया वाहन में बदाम शेक बेचने का काम किया करता है.

शुक्रवार शाम को एक व्यक्ति की अपने साथ एक युवती को लेकर कैलाश प्रजापत के पास आया और खुद को नगर निगम में कार्यरत बता कर बिना पैसे दिए बदाम शेक की मांग करने लगा. जिस पर कैलाश ने बदाम शेक देने से मना कर दिया. इस पर वो शख्स धमकी देकर वहां से चला गया और देर रात 1 दर्जन से अधिक बदमाश डंडे और सरिए लेकर कैलाश पर हमला (Man Attacked by Fake Nagar Nigam Employee) करने पहुंचे. जिन्होंने कैलाश पर जानलेवा हमला करते हुए उसकी गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की और सिर में गंभीर चोट लगने के चलते कैलाश बेहोश हो गया. जिसे शनिवार सुबह अस्पताल में होश आया. इसके बाद पुलिस ने कैलाश के पर्चा बयान के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश करना शुरू किया है.

जयपुर. लूट की वारदात को लेकर मध्यप्रदेश के मुरैना निवासी योगेश सिंह गुर्जर ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. प्रकरण की जांच कर रहे एएसआई गिर्राज प्रसाद ने बताया कि परिवादी शनिवार दोपहर किसी काम से जवाहर नगर मार्केट में घूम रहा था और जैसे ही वह सेक्टर 7 स्थित अल्फाबेट स्कूल के पास पहुंचा तभी स्कूटी पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने (Unique Loot In Jaipur Scooty Gang ) उसे रोक लिया.

स्कूटी सवार गैंग (Jaipur scooty gang) के बदमाशों ने परिवादी को रोककर ये कहा कि तुमने उस औरत के साथ छेड़छाड़ क्यों की और इतना कहकर बदमाशों ने परिवादी को सड़क पर पटक कर मारपीट करना शुरू कर दिया. इसके बाद बदमाश परिवादी का पर्स लूट कर वहां से फरार (Unique Loot In Jaipur) हो गए. पर्स में 15 हजार रुपए नकद व अन्य दस्तावेज मौजूद थे, जिन्हें बदमाश लूट ले गए. इसके बाद परिवादी राहगीरों से मदद मांग कर पुलिस थाने पहुंचा और लूट की शिकायत दर्ज करवाई. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

पढ़ें-फलौदी में हुई लूट का खुलासा, पुलिस की गिरफ्त में डकैतों की गैंग..

नगर निगम कर्मचारी बता मांगा बादाम शेक नहीं मिला तो किया लहूलुहान: राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में बादाम शेक बेचने वाले एक युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. प्रकरण को लेकर चित्तौड़गढ़ निवासी कैलाश प्रजापत ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. प्रकरण की जांच कर रहे हेड कांस्टेबल रामकिशन ने बताया कि कैलाश प्रजापत न्यू आतिश मार्केट के पास एक चौपहिया वाहन में बदाम शेक बेचने का काम किया करता है.

शुक्रवार शाम को एक व्यक्ति की अपने साथ एक युवती को लेकर कैलाश प्रजापत के पास आया और खुद को नगर निगम में कार्यरत बता कर बिना पैसे दिए बदाम शेक की मांग करने लगा. जिस पर कैलाश ने बदाम शेक देने से मना कर दिया. इस पर वो शख्स धमकी देकर वहां से चला गया और देर रात 1 दर्जन से अधिक बदमाश डंडे और सरिए लेकर कैलाश पर हमला (Man Attacked by Fake Nagar Nigam Employee) करने पहुंचे. जिन्होंने कैलाश पर जानलेवा हमला करते हुए उसकी गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की और सिर में गंभीर चोट लगने के चलते कैलाश बेहोश हो गया. जिसे शनिवार सुबह अस्पताल में होश आया. इसके बाद पुलिस ने कैलाश के पर्चा बयान के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश करना शुरू किया है.

Last Updated : Mar 27, 2022, 12:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.