जयपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा को चुनौती दी है, कि वे अगले 24 घंटे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध कही गई अपनी बात साबित करके दिखाए, अन्यथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सार्वजनिक रूप से माफी मांगे.
चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने प्रधानमंत्री के बारे में झूठ बोल कर एक बार फिर अपनी सरकार की कमियां छुपा कर जनता को बरगलाने की कोशिश की. शेखावत ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री का कहना था कि प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मांग पर वीडियो कांफ्रेंस में कहा था कि ना हमसे कुछ मांगो और ना खुद कुछ करो. स्वास्थ्य मंत्री को शर्म आनी चाहिए, यह कहते हुए एक जिम्मेदार पद पर रहते हुए देश के प्रधानमंत्री के बारे में झूठ फैलाना लोकतंत्र का अपमान है.
पढ़ें- समर्थन मूल्य पर तत्काल खरीद शुरू करे प्रदेश सरकारः वसुंधरा राजे
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि यह राजस्थान की जनता का अपमान है. जनता ने कांग्रेस को राज्य की सत्ता सौंपी थी, ताकि संकट के समय उन्हें मदद मिले. लेकिन यहां तो कांग्रेस की सरकार ने उल्टी गंगा बहा दी है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम भी लिया है. उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री गहलोत से अपील करता हूं कि सच क्या है, वे बताएं? क्या प्रधानमंत्री ने वही कहा जो आप के मंत्री बता रहे हैं?
शेखावत ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना के संकट के साथ ही कांग्रेस के नेताओं का दिमागी संतुलन भी बिगड़ता जा रहा है. संकट के इस दौर में भी कांग्रेस के नेता घृणित राजनीति से बाज नहीं आ रहे हैं. प्रधानमंत्री के बारे में अनर्गल बोलकर अगर अपनी राजनीति चमकाई जा सकती है, तो कांग्रेस को उसका झूठ मुबारक. लेकिन सच्चाई सामने लाना मेरा काम है. शेखावत ने चिकित्सा मंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि वैसे भी इस पद पर रहते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने नहीं के बराबर काम किया है और इसकी नतीजा प्रदेश की जनता भुगत रही है.