ETV Bharat / city

'भारत तेरे टुकड़े होंगे...'कहने वालों की पीठ थपथपाने वाले आज भारत जोड़ने चले हैं: अजय भट्ट

author img

By

Published : Sep 13, 2022, 3:06 PM IST

Updated : Sep 13, 2022, 8:08 PM IST

केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना (Ajay Bhatt on Congress Party) साधते हुए कहा है कि कांग्रेस देश विरोधी ताकतों की पीठ थपथपाती है. उनका पक्ष लेती है. ऐसे लोग भारत को जोड़ने का क्या काम करेंगे?

Ajay Bhatt in Jaipur
अजय भट्ट

जयपुर. राजधानी जयपुर में मंगलवार को एनसीसी कैडेट्स के प्रोग्राम में शामिल होने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट पहुंचे. इस दौरान उन्होंने (Ajay Bhatt on Congress Party) कांग्रेस और राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर जमकर तंज कसा. साथ ही उन्होंने कहा कि 'भारत तेरे टुकड़े होंगे...भारत तेरी बर्बादी तक जंग रहेगी जारी' कांग्रेस ऐसा कहने वाले लोगों की पीठ थपथपाते है. उनको अपने साथ रखते हैं. उनका पक्ष लेते हैं, आज भारत जोड़ने के लिए चले हैं.

केंद्रीय राज्य मंत्री ने इसे विचारणीय प्रश्न बताते हुए कहा कि इस बारे में गहराई से सोचना पड़ेगा. सभी लोग हकीकत जानते (Ajay Bhatt on Bharat Jodo Yatra) हैं. हमारा विपक्ष बहुत गैर जिम्मेदार है. लोकतंत्र में विपक्ष का जिम्मेदार होना बहुत आवश्यक है. लेकिन संसद में विपक्ष केवल हिट एंड रन की पॉलिसी पर काम करता आया है. वे किसी बात का सामना नहीं करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि धारा 370 हटाई गई तब उन्होंने विरोध किया. सर्जिकल स्ट्राइक की गई तब विरोध किया. एयर स्ट्राइक पर भी विरोध किया. उन्होंने कहा कि ऐसे में जिन पड़ोसी मुल्कों की भाषा-शैली में भिन्नता है, जिनमें मित्रता की भावना नहीं बल्कि प्रतिकूल भावना है. ऐसे लोगों की आवाज में क्या वे भारत को एक कर पाएंगे? यह अपने आप में एक प्रश्न है.

अजय भट्ट ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर कसा तंज...

पढ़ें. कोटा में बोले रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, कहा- INS विक्रांत ने कई देशों को हिला दिया है

NCC कैंडिडेट्स को सम्मान: रामबाग स्थित एक प्राइवेट कॉलेज में रक्षा राज्य मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. यहां राजस्थान के उप महानिदेशक एयर कमोडोर एलके जैन और कॉलेज प्रशासन ने उनका स्वागत किया. साथ ही एनसीसी की विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया. इस दौरान रक्षा राज्य मंत्री ने राजस्थान एनसीसी के कैडेट्स को सम्मानित भी किया. साथ ही अग्निपथ योजना से लेकर देश की सीमाओं की रक्षा में जुटे जल सेना, थल सेना और वायु सेना को लेकर अपनी बात रखी.

अग्निपथ भर्ती के मानकों में कोई बदलाव नहीं : केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने अग्निपथ को लेकर कहा कि कई लोगों ने इसे लेकर गलतफहमी फैलाई है. हमने भर्ती के मानकों में कोई बदलाव नहीं किया है. अग्निपथ को दुनिया के दूसरे देशों की सैन्य शक्ति का अध्ययन करने के बाद तैयार किया गया है. अप्लाई करने वाले युवाओं में से 25 फीसदी को अंदर जाना है, 75 फीसदी को बाहर जाना होगा. जो मेरिट में आएंगे वो अंदर जाएंगे. बाहर आने वालों में से कोई पैरा मिलिट्री फोर्स में जाएगा तो कोई अपना काम करेगा. ऐसी व्यवस्था की जाएगी. क्योंकि जो प्रशिक्षण उन्हें दिया जाएगा वो परफेक्ट होगा. जहां वो जाएंगे वहां उनके लिए मार्केट है. वो स्नातक होगा, साथ ही उसे आर्मी की पूरी जानकारी और पूरा प्रशिक्षण प्राप्त होगा.

जयपुर में अजय भट्ट

सरकार और सेनाओं ने हर मोर्चे पर बना रखी नजर : सरहदों पर आ रहे ड्रग्स के मामलों को लेकर अजय भट्ट ने कहा कि सरकार ने हर मोर्चे पर नजरें बनाई हुई हैं. फिर चाहे सरहद से ड्रग्स आने का ही मामला क्यों न हो. उसको लेकर धरपकड़ जारी है. वहीं भारत की सैन्य क्षमता को लेकर उन्होंने कहा कि हम सजग है, इसलिए जल, थल, नभ में एक इतिहास बनाया है. किसी में हिम्मत नहीं की वो आंख उठाकर हमारे देश की ओर देख सके. सर्जिकल स्ट्राइक से हमने सबक सिखाया है कि हम शांति के दूत हैं, लेकिन अगर किसी ने हमें छेड़ा तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं.

पढ़ें.जयपुर दौरे पर पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट, बोले- इंटरनेशनल लेवल तक है राजस्थान का पर्यटन

एनसीसी कैडेट्स देश का फ्यूचर : केंद्रीय राज्य मंत्री ने एनसीसी कैडेट्स को देश का फ्यूचर बताते हुए कहा कि इनमें से ही कोई आईएएस बनेगा, कोई आईपीएस ,कोई एमपी और एमएलए बनेगा. वो जहां भी जाएंगे उनसे एक अनुशासित व्यक्तित्व की पहचान होगी. एक परफेक्ट नागरिक कैसा होना चाहिए और राष्ट्रप्रेम क्या है, ये कूट-कूटकर एनसीसी कैडेट्स में भरा पड़ा है. यदि कोई कैडेट सी सर्टिफिकेट प्राप्त कर लेता है तो उसे रिटन टेस्ट देने की जरुरत नहीं है. वो सीधे-सीधे आर्मी में चयनित हो जाएगा. अभी यहां 65 हजार एनसीसी कैडेट हैं, 37 यूनिट हैं, और चार ग्रुप हेडक्वार्टर हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि सभी हेड क्वार्टर पर पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हैं.

एनसीसी कैडेट्स को मिले एडमिशन में छूट : उन्होंने कहा कि देश के कई राज्यों में सरकारों ने एनसीसी कैडेट्स को इंजीनियरिंग और मेडिकल लाइन में एडमिशन में 4 से 10 प्रतिशत की छूट भी दे रखी है. जिससे उनका एडमिशन आसानी से हो जाए. राजस्थान में भी एनसीसी कैडेट्स को पुलिस भर्ती में छूट दे रखी है. लेकिन अपील यही है कि राजस्थान सरकार विभिन्न भर्तियों में छूट का कोई प्रावधान तय करे. क्योंकि केंद्र से जो भी सहायता चाहिए वो लगातार दी जा रही है सरकारों को भी इसमें बड़ी सहायता करनी होती है. यहां काफी स्टाफ आर्मी से मिल जाता है, उसके बाद भी कुछ स्टाफ की जरुरत होती है. जो राज्य सरकार से मिलना होता है. लेकिन राजस्थान में अभी काफी स्टाफ मिलना बाकी है. इसे लेकर ऑफिसर्स ने लिखा हुआ भी है, लेकिन स्टाफ मिलता है तो राजस्थान में एनसीसी और तेजी से आगे बढ़ेगी.

पढ़ें. राजस्थान आएंगे रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, बहादुर कैडेट्स को करेंगे सम्मानित

तिरंगा लगाकर पड़ोसी देश के छात्र भी यूक्रेन से सुरक्षित पहुंचे स्वदेश : इससे पहले अजय भट्ट ने मंच से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोग कई तरह के अलंकरणों से सुशोभित करते हैं. लेकिन वही गरीब का बेटा विश्व की रेटिंग में तीसरी बार नंबर वन पर है. उन्होंने कहा कि दो राष्ट्र जब लड़ रहे थे, यूक्रेन में भारत देश के बच्चे फंसे हुए थे, और उन्हें सुरक्षित लाने के लिए पीएम मोदी ने दोनों देशों के प्रमुखों से बात की. दोनों देशों ने युद्ध रोका और 22 हजार 500 छात्रों को भारत वापस लाया गया. कुछ पाकिस्तानी बच्चे भी तिरंगे की पनाह में सकुशल अपने देश पहुंचे और वहां जाकर भारत की तारीफ भी की.

जयपुर. राजधानी जयपुर में मंगलवार को एनसीसी कैडेट्स के प्रोग्राम में शामिल होने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट पहुंचे. इस दौरान उन्होंने (Ajay Bhatt on Congress Party) कांग्रेस और राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर जमकर तंज कसा. साथ ही उन्होंने कहा कि 'भारत तेरे टुकड़े होंगे...भारत तेरी बर्बादी तक जंग रहेगी जारी' कांग्रेस ऐसा कहने वाले लोगों की पीठ थपथपाते है. उनको अपने साथ रखते हैं. उनका पक्ष लेते हैं, आज भारत जोड़ने के लिए चले हैं.

केंद्रीय राज्य मंत्री ने इसे विचारणीय प्रश्न बताते हुए कहा कि इस बारे में गहराई से सोचना पड़ेगा. सभी लोग हकीकत जानते (Ajay Bhatt on Bharat Jodo Yatra) हैं. हमारा विपक्ष बहुत गैर जिम्मेदार है. लोकतंत्र में विपक्ष का जिम्मेदार होना बहुत आवश्यक है. लेकिन संसद में विपक्ष केवल हिट एंड रन की पॉलिसी पर काम करता आया है. वे किसी बात का सामना नहीं करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि धारा 370 हटाई गई तब उन्होंने विरोध किया. सर्जिकल स्ट्राइक की गई तब विरोध किया. एयर स्ट्राइक पर भी विरोध किया. उन्होंने कहा कि ऐसे में जिन पड़ोसी मुल्कों की भाषा-शैली में भिन्नता है, जिनमें मित्रता की भावना नहीं बल्कि प्रतिकूल भावना है. ऐसे लोगों की आवाज में क्या वे भारत को एक कर पाएंगे? यह अपने आप में एक प्रश्न है.

अजय भट्ट ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर कसा तंज...

पढ़ें. कोटा में बोले रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, कहा- INS विक्रांत ने कई देशों को हिला दिया है

NCC कैंडिडेट्स को सम्मान: रामबाग स्थित एक प्राइवेट कॉलेज में रक्षा राज्य मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. यहां राजस्थान के उप महानिदेशक एयर कमोडोर एलके जैन और कॉलेज प्रशासन ने उनका स्वागत किया. साथ ही एनसीसी की विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया. इस दौरान रक्षा राज्य मंत्री ने राजस्थान एनसीसी के कैडेट्स को सम्मानित भी किया. साथ ही अग्निपथ योजना से लेकर देश की सीमाओं की रक्षा में जुटे जल सेना, थल सेना और वायु सेना को लेकर अपनी बात रखी.

अग्निपथ भर्ती के मानकों में कोई बदलाव नहीं : केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने अग्निपथ को लेकर कहा कि कई लोगों ने इसे लेकर गलतफहमी फैलाई है. हमने भर्ती के मानकों में कोई बदलाव नहीं किया है. अग्निपथ को दुनिया के दूसरे देशों की सैन्य शक्ति का अध्ययन करने के बाद तैयार किया गया है. अप्लाई करने वाले युवाओं में से 25 फीसदी को अंदर जाना है, 75 फीसदी को बाहर जाना होगा. जो मेरिट में आएंगे वो अंदर जाएंगे. बाहर आने वालों में से कोई पैरा मिलिट्री फोर्स में जाएगा तो कोई अपना काम करेगा. ऐसी व्यवस्था की जाएगी. क्योंकि जो प्रशिक्षण उन्हें दिया जाएगा वो परफेक्ट होगा. जहां वो जाएंगे वहां उनके लिए मार्केट है. वो स्नातक होगा, साथ ही उसे आर्मी की पूरी जानकारी और पूरा प्रशिक्षण प्राप्त होगा.

जयपुर में अजय भट्ट

सरकार और सेनाओं ने हर मोर्चे पर बना रखी नजर : सरहदों पर आ रहे ड्रग्स के मामलों को लेकर अजय भट्ट ने कहा कि सरकार ने हर मोर्चे पर नजरें बनाई हुई हैं. फिर चाहे सरहद से ड्रग्स आने का ही मामला क्यों न हो. उसको लेकर धरपकड़ जारी है. वहीं भारत की सैन्य क्षमता को लेकर उन्होंने कहा कि हम सजग है, इसलिए जल, थल, नभ में एक इतिहास बनाया है. किसी में हिम्मत नहीं की वो आंख उठाकर हमारे देश की ओर देख सके. सर्जिकल स्ट्राइक से हमने सबक सिखाया है कि हम शांति के दूत हैं, लेकिन अगर किसी ने हमें छेड़ा तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं.

पढ़ें.जयपुर दौरे पर पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट, बोले- इंटरनेशनल लेवल तक है राजस्थान का पर्यटन

एनसीसी कैडेट्स देश का फ्यूचर : केंद्रीय राज्य मंत्री ने एनसीसी कैडेट्स को देश का फ्यूचर बताते हुए कहा कि इनमें से ही कोई आईएएस बनेगा, कोई आईपीएस ,कोई एमपी और एमएलए बनेगा. वो जहां भी जाएंगे उनसे एक अनुशासित व्यक्तित्व की पहचान होगी. एक परफेक्ट नागरिक कैसा होना चाहिए और राष्ट्रप्रेम क्या है, ये कूट-कूटकर एनसीसी कैडेट्स में भरा पड़ा है. यदि कोई कैडेट सी सर्टिफिकेट प्राप्त कर लेता है तो उसे रिटन टेस्ट देने की जरुरत नहीं है. वो सीधे-सीधे आर्मी में चयनित हो जाएगा. अभी यहां 65 हजार एनसीसी कैडेट हैं, 37 यूनिट हैं, और चार ग्रुप हेडक्वार्टर हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि सभी हेड क्वार्टर पर पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हैं.

एनसीसी कैडेट्स को मिले एडमिशन में छूट : उन्होंने कहा कि देश के कई राज्यों में सरकारों ने एनसीसी कैडेट्स को इंजीनियरिंग और मेडिकल लाइन में एडमिशन में 4 से 10 प्रतिशत की छूट भी दे रखी है. जिससे उनका एडमिशन आसानी से हो जाए. राजस्थान में भी एनसीसी कैडेट्स को पुलिस भर्ती में छूट दे रखी है. लेकिन अपील यही है कि राजस्थान सरकार विभिन्न भर्तियों में छूट का कोई प्रावधान तय करे. क्योंकि केंद्र से जो भी सहायता चाहिए वो लगातार दी जा रही है सरकारों को भी इसमें बड़ी सहायता करनी होती है. यहां काफी स्टाफ आर्मी से मिल जाता है, उसके बाद भी कुछ स्टाफ की जरुरत होती है. जो राज्य सरकार से मिलना होता है. लेकिन राजस्थान में अभी काफी स्टाफ मिलना बाकी है. इसे लेकर ऑफिसर्स ने लिखा हुआ भी है, लेकिन स्टाफ मिलता है तो राजस्थान में एनसीसी और तेजी से आगे बढ़ेगी.

पढ़ें. राजस्थान आएंगे रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, बहादुर कैडेट्स को करेंगे सम्मानित

तिरंगा लगाकर पड़ोसी देश के छात्र भी यूक्रेन से सुरक्षित पहुंचे स्वदेश : इससे पहले अजय भट्ट ने मंच से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोग कई तरह के अलंकरणों से सुशोभित करते हैं. लेकिन वही गरीब का बेटा विश्व की रेटिंग में तीसरी बार नंबर वन पर है. उन्होंने कहा कि दो राष्ट्र जब लड़ रहे थे, यूक्रेन में भारत देश के बच्चे फंसे हुए थे, और उन्हें सुरक्षित लाने के लिए पीएम मोदी ने दोनों देशों के प्रमुखों से बात की. दोनों देशों ने युद्ध रोका और 22 हजार 500 छात्रों को भारत वापस लाया गया. कुछ पाकिस्तानी बच्चे भी तिरंगे की पनाह में सकुशल अपने देश पहुंचे और वहां जाकर भारत की तारीफ भी की.

Last Updated : Sep 13, 2022, 8:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.