ETV Bharat / city

राजस्थान जन संवाद: वर्चुअल रैली में गडकरी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

राजस्थान जन संवाद कार्यक्रम के तहत आयोजित वर्चुअल रैली में नितिन गडकरी ने कहा कि कोरोना का इलाज सिर्फ वैक्सीन है. गडकरी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे से राजस्थान में रोजगार बढ़ने की बात भी कही. गडकरी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा शासनकाल में ज्यादा सड़कों का निर्माण हुआ है.

rajasthan news,  virtual rally,  satish poonia,  Delhi-Mumbai Expressway,  Gadkari targets Congress in virtual rally,  BJP,  BJP's virtual rally,  Virtual Rally in Rajasthan
वर्चुअल रैली में गडकरी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 8:11 PM IST

जयपुर. भारतीय जनता पार्टी की तरफ से प्रदेश में तीसरी वर्चुअल रैली आयोजित की जा रही है. शनिवार को वर्चुअल रैली का तीसरा संबोधन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के विधायक और सांसदों के साथ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल और कैलाश चौधरी सहित भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे.

वैक्सीन ही इलाज है

वैक्सीन ही इलाज है

वर्चुअल रैली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि कोरोना वायरस एक काल है. पूरा विश्व इस संकट से ग्रस्त है. लेकिन हम लोग पूरी ताकत से मिलकर जीत हासिल कर सकेंगे. गडकरी ने कहा कि कोरोना का इलाज सिर्फ वैक्सीन है और हमारे देश के वैज्ञानिक भी वैक्सीन बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं. वह दिन दूर नहीं है, जब हमारे देश में वैक्सीन मिलने लगेगी.

पढ़ें: नितिन गडकरी वर्चुअल माध्यम से हुए कार्यकर्ता और आमजन से रूबरू

एक्सप्रेस वे के बहाने कांग्रेस पर निशाना

वहीं नितिन गडकरी ने कहा कि जब तक वैक्सीन नहीं बन जाती तब तक हमें कोरोना से लड़ना है. गडकरी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के बारे में भी कहा कि जल्दी ही एक्सप्रेस वे बन कर तैयार हो जाएगा. जिसके बाद राजस्थान में जो ग्रामीण इलाके है वो भी इस एक्सप्रेस वे से जुड़ सकेंगे. जिससे उनको रोजगार उपलब्ध होगा. रैली में नितिन गडकरी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. गडकरी ने कहा कि जितने रोड राजस्थान में कांग्रेस की सरकार में बने हैं. उससे ज्यादा नरेंद्र मोदी की सरकार में अभी तक रोड बन चुके हैं.

पढ़ें: बाबा रामदेव समेत 4 अन्य लोगों के खिलाफ ज्योतिनगर थाने में FIR दर्ज...कोरोनिल के फर्जी ट्रायल का आरोप

सतीश पूनिया ने क्या कहा?

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह रैली तीसरी और अंतिम नहीं है, क्योंकि इस वर्चुअल प्लेटफार्म का हिंदुस्तान में पहली बार बहुत सरल तरीके से और अच्छी तरीके से भारतीय जनता पार्टी ने उपयोग किया है. सतीश पूनिया ने आगे कहा कि तकनीक है इसलिए इसमें कुछ कमियां भी हैं. लेकिन कुछ तैयारियों के साथ पहला प्रयोग 14 जून को हुआ था. जिसमें 35 लाख लोग वर्चुअल रैली से जुड़े थे.

सतीश पूनिया ने कहा कि धीरे-धीरे कार्यकर्ताओं का और दूसरी रैली में राष्ट्रीय अध्यक्ष की रैली में ज्यादा लोग जुड़ें. सतीश पुनिया ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में नेटवर्क की दिक्कत होती है. लेकिन जो प्रमुख लोग हैं, उनके पेज पर रीच दो लाख से ऊपर आ रही है. उन्होंने कहा कि यदि आंकड़ों को संकलित किया जाएगा तो 1 करोड़ लोग इस रैली से जुड़ चुके होंगे. कोरोना वायरस का संक्रमण कब तक रहेगा कोई नहीं जानता है. इसलिए हमने वर्चुअल प्लेटफॉर्म की मदद से मोदी सरकार 2.0 के 1 वर्ष के कार्यक्रम और सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचा रहे हैं.

जयपुर. भारतीय जनता पार्टी की तरफ से प्रदेश में तीसरी वर्चुअल रैली आयोजित की जा रही है. शनिवार को वर्चुअल रैली का तीसरा संबोधन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के विधायक और सांसदों के साथ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल और कैलाश चौधरी सहित भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे.

वैक्सीन ही इलाज है

वैक्सीन ही इलाज है

वर्चुअल रैली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि कोरोना वायरस एक काल है. पूरा विश्व इस संकट से ग्रस्त है. लेकिन हम लोग पूरी ताकत से मिलकर जीत हासिल कर सकेंगे. गडकरी ने कहा कि कोरोना का इलाज सिर्फ वैक्सीन है और हमारे देश के वैज्ञानिक भी वैक्सीन बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं. वह दिन दूर नहीं है, जब हमारे देश में वैक्सीन मिलने लगेगी.

पढ़ें: नितिन गडकरी वर्चुअल माध्यम से हुए कार्यकर्ता और आमजन से रूबरू

एक्सप्रेस वे के बहाने कांग्रेस पर निशाना

वहीं नितिन गडकरी ने कहा कि जब तक वैक्सीन नहीं बन जाती तब तक हमें कोरोना से लड़ना है. गडकरी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के बारे में भी कहा कि जल्दी ही एक्सप्रेस वे बन कर तैयार हो जाएगा. जिसके बाद राजस्थान में जो ग्रामीण इलाके है वो भी इस एक्सप्रेस वे से जुड़ सकेंगे. जिससे उनको रोजगार उपलब्ध होगा. रैली में नितिन गडकरी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. गडकरी ने कहा कि जितने रोड राजस्थान में कांग्रेस की सरकार में बने हैं. उससे ज्यादा नरेंद्र मोदी की सरकार में अभी तक रोड बन चुके हैं.

पढ़ें: बाबा रामदेव समेत 4 अन्य लोगों के खिलाफ ज्योतिनगर थाने में FIR दर्ज...कोरोनिल के फर्जी ट्रायल का आरोप

सतीश पूनिया ने क्या कहा?

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह रैली तीसरी और अंतिम नहीं है, क्योंकि इस वर्चुअल प्लेटफार्म का हिंदुस्तान में पहली बार बहुत सरल तरीके से और अच्छी तरीके से भारतीय जनता पार्टी ने उपयोग किया है. सतीश पूनिया ने आगे कहा कि तकनीक है इसलिए इसमें कुछ कमियां भी हैं. लेकिन कुछ तैयारियों के साथ पहला प्रयोग 14 जून को हुआ था. जिसमें 35 लाख लोग वर्चुअल रैली से जुड़े थे.

सतीश पूनिया ने कहा कि धीरे-धीरे कार्यकर्ताओं का और दूसरी रैली में राष्ट्रीय अध्यक्ष की रैली में ज्यादा लोग जुड़ें. सतीश पुनिया ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में नेटवर्क की दिक्कत होती है. लेकिन जो प्रमुख लोग हैं, उनके पेज पर रीच दो लाख से ऊपर आ रही है. उन्होंने कहा कि यदि आंकड़ों को संकलित किया जाएगा तो 1 करोड़ लोग इस रैली से जुड़ चुके होंगे. कोरोना वायरस का संक्रमण कब तक रहेगा कोई नहीं जानता है. इसलिए हमने वर्चुअल प्लेटफॉर्म की मदद से मोदी सरकार 2.0 के 1 वर्ष के कार्यक्रम और सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.